Petta, Viswasam Box Office Collection Day 2: साउथ इंडियन फिल्म Petta और विश्वासम 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म PETTA में रजनीकांत का जबरदस्त एक्शन और ड्रामा है। वहीं विश्वासम भी दक्षिण भारत के लोगों को काफी पसंद आ रही है। साल 2018 में अक्षय संग आई रजनी की फिल्म 2.0 ने धमाकेदार कमाई की थी। दुनिया भर में फिल्म 2.0 ने 800 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म के बाद अब रजनी अपने फैन्स के लिए PETTA ले आए हैं। कार्तिक सुब्बराज के निर्देशन में बनी फिल्म PETTA का मतलब है ‘इलाका’।
रजनीकांत की ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में फिल्म ने 16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पेटा तमिलनाडु में करीब 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। वहीं चेन्नई में फिल्म ने 1.12 करोड़ रुपए कमाए हैं। विश्वासम ने चेन्नई में 88 लाख रुपए कमाए हैं। केरल में PETTA ने 1.45 करोड़ रुपए कमाए, वहीं विश्वासम ने 92 लाख रुपए कमाए। ऐसे में अभी तक रजनीकांत की फिल्म रेस में आगे नजर आ रही है।
बता दें, इन फिल्मों के अलावा हिंदी सिनेमा में इस हफ्ते विक्की कौशल की फिल्म उरी और अनुपम खेर की ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों का ही दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। कुछ लोगों का मानना था कि इन दोनों फिल्मों के आने से साउथ की दोनों फिल्में PETTA और विश्वासम के कलेक्शन पर फर्क पड़ेगा। लेकिन कुछ ट्रेड पंडितों के मुताबिक हिंदी बेल्ट की फिल्मों के आने से साउथ की हिंदी वर्जन वाली फिल्मों के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

