Petta Movie Review, Rating, Box Office Collection: 2.0 की अपार सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बॉक्स ऑफिस पर पेटा फिल्म से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत की पेटा 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विजय सेथुपथी, त्रिशा, नवाजुद्दीन सिद्दकी, सिमरन और बॉबी सिंबा भी लीड भूमिका में हैं।
सुभ्राराज रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और फिल्म के ऑडियो लॉन्च के वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि थलाइवा अकेले ऐसे हैं जिन्होंने पूछा कि क्या उनके पास कोई स्क्रिप्ट है। रजनीकांत की पेटा की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अजीत कुमार की विश्वासम से होगी। दो बड़ी फिल्मों की रिलीज एक ही दिन होने से फैन्स के लिए दुविधा की घड़ी हो सकती है कि वह पहले किस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जाएं।
रजनीकांत की फिल्म पेटा को पोंगल को मौके पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म को पोंगल की छुट्टियों का फायदा मिल सकता है।पेटा फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं। रजनीकांत के फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Viswasam Movie Review, Rating, Box Office Collection LIVE Updates
Highlights
11 जनवरी को सिनेमाघरों में उरी और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्में रिलीज होने वाली है। लेकिन ट्रेड पंडितों का कहना है कि पेटा और विश्वरूपम की कमाई में कोई असर नहीं पड़ेगा।
रजनीकांत की फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म 90 के दशक में ले जाती है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहा जा सकता है।
पेटा को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म के निर्देशक कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। लोगों का यह भी कहना है कि वह असमंजस में है कि पेटा या फिर विश्वासम में किसे चुनें।
रजनीकांत की फिल्म पेटा को लेकर दर्शक बहुत ज्यादा खुश और उत्साहित हैं। सोशल मीडिया सामने आने वाली प्रतिक्रियाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है।
रजनीकांत की पेटा को लोग फुल पैसा वसूल बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि आप किसी भी मिनट फिल्म को देखते हुए बोर महसूस नहीं करते हैं।
पेटा फिल्म में रजनीकांत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैन्स रजनी के फाइटिंग सीन को सोशल मीडिया पर शेयर कर किंग बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि थलाइवा की जगह कोई नहीं ले सकता है।
रजनीकांत की फिल्म पेटा को लोग देखने के बाद खुश हैं। लोगों का कहना है कि थलाइवा जब भी स्क्रीन के सामने आते हैं, आग लगाते हैं। रजनी के फैन्स का कहना है कि विश्वासम से ज्यादा लोग पेटा को देख रहे हैं।
रजनीकांत की पेटा को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स लीक कर सकती है। यदि फिल्म लीक होती है तो थलाइवा की फिल्म की कमाई में जबरदस्त असर पड़ेगा।
पेटा को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म का पहला पार्ट शानदार है। डायरेक्टर कार्तिक सुभ्राराज ने थलाइवा को सभी फ्रेम में बखूबी सेट किया है।
पेटा फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें थलाइवा की एंट्री पर दर्शक स्क्रीन के सामने नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग रजनीकांत का स्क्रीन पर स्वागत तालियों के साथ करते हैं।
रजनीकांत की फिल्म पेटा वर्ल्डवाइड भी अच्छा बिजनेस करने में सफल हो रही है। फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी सुबह से ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रजनीकांत को लोग बॉक्स ऑफिस का राजा बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेटा के शुरुआती शोज को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लोग सुबह से फिल्म की टिकट को लेने के लिए लाइन में भी लगे थे। पेटा को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अजीत की विश्वासम को कड़ी टक्कर देगी।
रजनीकांत की फिल्म पेटा को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही भीड़ है। लोग फिल्म को देखने के लिए परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
कार्तिक सुभ्राराज ने रजनीकांत के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- पेटा को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। कृपया फिल्म की कहानी और सरप्राइज का खुलासा न करें। थलाइवा राजा हैं।
रजनीकांत की फिल्म पेटा को लेकर एक्टर धनुष ने लिखा- पेटा एपिक है। सुपरस्टार, मैं आपसे प्यार करता हूं थलाइवा। पेटा की पूरी टीम को ढे़र सारी बधाई। सभी लोगों को अंत साथ देने के लिए धन्यवाद।