Petrol Diesel Price Hike: पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण देश में महंगाई बढ़ गई है। देश के लगभग 250 शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को पेट्रोल का दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लोगों को 112.41 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज किया है।

गौरव वल्लभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में पेट्रोल की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और फिल्म देवदास के मशहूर डायलॉग के अंदाज़ में लिखा, ‘एक लीटर पेट्रोल की कीमत तुम क्या जानो मोदी बाबू। पेट्रोल पंप पर भरवाने तो हमें जाना पड़ता है।’

गौरव वल्लभ के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अनमोल शिंदे नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बंगाल चुनाव में बहुत खर्च हुआ है साहब और अब तो उत्तर प्रदेश का भी है। सोचिए योगी की गलतियां छुपाने में कितना पैसा लगेगा। बाकी सब समझदार हैं।’

 

प्रकाश केवलिया नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो हर रोज उस शहर को स्वर्ण पदक प्रदान करना चाहिए जहां पेट्रोल डीजल का भाव उच्चतम हो।’ रजा खान नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘बिल्कुल सर, जो भारवाता है, वही जानता है।’ वहीं स्मित नाम के एक यूजर ने गौरव वल्लभ को जवाब देते हुए व्यंगात्मक लहजे ने कहा, ‘किसी के पास वो मैसेज है क्या जिसे 11 या 21 लोगों को भेजने से पेट्रोल सस्ता हो जाएगा?’

 

कीर्ति पटेल नाम के एक यूजर ने बीजेपी सरकार का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता को जवाब दिया, ‘एक वैक्सीन के डोज की कीमत तुम क्या जानो, यहां तो दोनों डोज फ्री मिल रहे हैं।’