Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ डंकी यानी गधा भी है। जिसका नाम गधाराज है और वो हर समय गार्डन एरिया में बंधा रहता है। मेकर्स ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए डंकी रखा था, लेकिन पशु कल्याण संगठन PETA (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने शो के मेकर्स, होस्ट सलमान खान और चैनल को चिट्ठी भेजी है और जानवर को शो पर रखने के लिए आपत्ति जताई है।

Peta की चिट्ठी

शो को Peta ने जो चिट्ठी लिखी है उसमें बताया कि लोग उनके पास शिकायत कर रहे हैं। पशु कल्याण संगठन के एडवोकेसी एसोसिएट शौर्य अग्रवाल ने बताया कि चिट्ठी में क्या लिखा है। चिट्ठी में लिखा, “हमें बिग बॉस के घर में गधे को रखे जाने के कारण बहुत से परेशान लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। उनकी चिंताएं जायज हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।” Peta ने BB हाउस में गधे को रखने को गलत बताया है और सलमान खान से अपील की है कि वो गधे को संगठन को सौंप दें, जिससे वो उसका रेस्क्यू कर सेंक्चुअरी में दूसरे जानवरों के साथ रख दें।

चिट्ठी में इस तरह जानवर को शो में रखने पर आपत्ति जताते हुए Peta ने लिखा है कि ये कोई हंसी मजाक की बात नहीं है। शो के मेकर्स और सलमान खान से अपील की गई है कि जानवरों को शो में मनोरंजन के लिए न रखा जाए।

आपको बता दें कि ये गधा बिग बॉस की तरफ से नहीं लाया गया बल्कि ये शो के कंटेस्टेंट गुणरत्ना का पालतू जानवर है। जिसे प्रीमियर पर शो का कंटेस्टेंट बता कर लाया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुरत्ना इसका इस्तेमाल दूध पर किसी रिसर्च के लिए कर रहे हैं। Peta ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि गधे केवल अपने बच्चे के लिए ही दूध का उत्पादन करते हैं।

इसके साथ ही शो के पिछले सीजन में लाए गए जानवरों का भी Peta ने जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि इससे पहले भी तोता, मछली और कुत्ता शो का हिस्सा बनाकर लाए जा चुके हैं।