बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की की नातिन नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। नव्या भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। नव्या एक बिजनेसवुमैन हैं और महिलाओं के लिए काम करती हैं। इसके साथ ही नव्या के पॉडकास्ट भी आते हैं।
नव्या को कई बार बड़े ही सिंपल अंदाज में स्पॉट किया जा चुका है। अब उनकी सादगी और समझदारी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भी दिख रही है। नव्या के इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस में नव्या की हिंदी सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। इस वीडियो में लोग नव्या की हिंदी सुनकर काफी प्रभावित हुए हैं।
नव्या नवेली नंदा ने यूथ को किया मोटिवेट
दरअसल नव्या नंदा हाल ही में सुप्रिया पॉल के शो ‘फिर जिद्दी ही सही’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने कम उम्र में बिजनेस करने पर अपनी राय रखी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नव्या कहती नजर आ रही हैं कि “एक चीज जो मैं बार-बार सुनती हूं कि ‘आप बहुत यंग हो, आपके पास एक्सपीरियंस नहीं है।’ हमेशा एक सवाल उठ जाता है कि ‘अरे, आप तो 25 साल की हो, आपको क्या एक्सपीरियंस है लाइफ के बारे में? तो आप कैसे इन चीजों के बारे में काम कर सकते हो?’ आप हेल्थकेयर, लीगल अवेयरनेस, डोमेस्टिक वॉयलेंस जानते हैं।”
नव्या ने आगे कहा कि “मैं हमेशा सोचती हूं कि अरे मैं अगर 80 साल तक रुक जाऊं कुछ करने के लिए, तो दुनिया का क्या होगा? हमारे देश में 20 से 30 साल की मेजोरिटी 80 प्रतिशत है। अगर हम सभी कुछ करने के लिए पचास साल तक वेट करेंगे, तो इस पीढ़ी का क्या होगा? बदलाव कौन लाएगा? मुझे लगता है कि आज जो नई पीढ़ी आई है, उनको इतनी कम उम्र में बहुत ज्ञान है। हमें उन्हें कम आंकना नहीं चाहिए, क्योंकि हम बहुत काबिल हैं।”
नव्या की सोच और हिंदी की हो रही तारीफ
नव्या की ये बातें सुनकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। राघव नाम के यूजर ने लिखा, “आप इस उम्र में बहुत मेच्योर हैं। बुद्धिमान हैं। जो आप कर रही हैं, वह अच्छा काम है।” एक यूजर ने लिखा कि “बॉलीवुड से कोई, जिसके पास वाकई में नॉलेज है।
वहीं कुछ लोग नव्या की हिंदी से इंप्रेस होकर बोले, “नव्या की हिंदी बहुत अमेजिंग है। ऐसे ही अच्छा काम करते रहें। मुझे उन माता-पिता का नहीं समझ आता, जो अपने बच्चों को कम से कम अपनी मातृभाषा नहीं सिखाते।” एक यूजर ने लिखा कि “एक शख्स जो असली ज्ञान के साथ बॉलीवुड से ताल्लुक रखता है।” इसी तरह लोग नव्या की तारीफ कर रहे हैं।