उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। हर किसी ने इस घटना की निंदा की। हालांकि अभिनेत्री स्वरा भास्कर को शायद लोगों ने कुछ ज्यादा ही ट्रोल कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने ट्वीट कर लोगों को करारा जवाब दिया है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मेरी टाइम लाइन के सबसे ऊपर उदयपुर की भयानक और राक्षसी घटना की स्पष्ट निंदा को पिन किया गया है तो जो नफरती चिंटू, भक्त, धर्मांध और अन्य ऐसी घृणित प्रजातियों के लोग पूछ रहे हैं कि मैंने उस घटना पर क्या कहा है,जाकर पढ़ लो जाहिल!”
दरअसल स्वरा भास्कर ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा था कि “अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध.. अन्यायपूर्ण! जैसा कि अक्सर कहा जाता है कि अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें! “
लोगों की प्रतिक्रियाएं: प्रभात सिंह ने लिखा कि ‘अगर हिम्मत है तो जमीन पर आएं और सकारात्मकता फैलाएं। यहां ट्विटर पर ज्ञान ना दें और दूसरों को गुमराह ना करें।’ रोहित गुप्ता ने लिखा कि ‘स्वरा, कृपया पाकिस्तान के विश्व स्तरीय शहरों को बचाएं। वे भारी वित्तीय संकट में हैं और दिवालिया होने के कगार पर हैं।’
शुभम त्रिपाठी ने लिखा कि ‘अरे वो तख्ती पर लिखकर फोटो के साथ विरोध करो देवी और अपने सेक्यूलर दोस्तों को भी बुलालो, तब जाकर बात बनेगी।’ सुकुमार दास ने लिखा कि ‘आपको खुद को साबित क्यों करना है? एक बुरे काम की निंदा इसलिए नहीं की जानी चाहिए क्योंकि दूसरे लोग क्या सोचेंगे, बल्कि इसलिए की जानी चाहिए कि यह घटना मानवता के खिलाफ है।’
बता दें कि उदयपुर में दो युवकों ने दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इतना ही नहीं हत्या करने की बात को स्वीकारने का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब दोनों आरोपियों के पाकिस्तानी कनेंक्शन निकलकर सामने आ रहे हैं। इसी मामले को लेकर लोग स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे थे, जिसपर उन्हों ने जवाब दिया।