बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान अक्सर किसी ना किसी कारण से सुर्खिओं में छाए रहते हैं। खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके को अक्सर बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों पर तंज कसते देखा जाता है। शायद ही कोई एक्टर, निर्देशक या कलाकार होगा, जिसकी केआरके ने आलोचना न की हो।

केआरके सिनेमा के साथ ही साथ देश-विदेश के मुद्दे और राजनीति तक पर अपनी बात रखते हैं और कई बार जहां सपोर्ट मिलता है तो दूसरी ओर कई बार ट्रोल भी होते हैं। अब उन्होंने आमिर खान पर तंज कसते हुए कहा कि आमिर खान को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

केआरके ने आमिर खान पर कसा तंज

कमाल आर. खान ने आमिर खान पर तंज करते हुए कहा कि अब आमिर खान ने एक बैंक का विज्ञापन किया है, जिसके लिए उन्हें काफी नफरत मिल रही है। अब आमिर को यह समझना चाहिए कि यह सिर्फ विज्ञापन की बात नहीं है। सच तो यह है कि लोग उन्हें फिल्म या विज्ञापन में कहीं भी अब देखना ही नहीं चाहते। उसके लिए, यह रास्ते अब बंद हो गए हैं। इसलिए उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए। इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि आमिर खान वो आदमी है, जिसने हमेशा ही दुनिया को उपदेश दिया है, लेकिन खुद ने ज़िंदगी में सब कुछ उल्टा किया है, और आज उसका परिणान आपके सामने है।

कमाल ने सलमान खान की फिल्म पर भी कसा तंज

केआरके ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि अगर आपको लगता है कि ऐसा सिर्फ आमिर खान और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ ही ऐसा हुआ है, तो वह 100 प्रतिशत गलत हैं। रिलीज तो होने दीजिए पठान और किसी का हाथ किसी की तांग को, उनके साथ भी ऐसा ही होगा। अगर खान अभिनेता थोड़े भी चतुर हैं तो उन्हें सम्मानपूर्वक रिटायरमेंट की घोषणा कर देनी चाहिए।

बता दें कि एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। विज्ञापन एक निजी बैंक का है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। इसमें आमिर शादी के बाद दुल्हन के गृह प्रवेश करने के उलट घर जमाई के रूप में ससुराल में गृह प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। उनके इस नए एड पर हिंदुओं के भावनाओं और रीति रिवाजों को आहत करने का आरोप लग रहा है।