हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता हमेशा बेबाकी से बात करती नजर आई हैं। चाहे उनकी वर्क लाइफ हो या पर्सनल, नीना ने दिल खोलकर बात की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगता था वह काफी मशहूर हैं, लेकिन छोटे गांव के लोग अब भी उन्हें फिल्म ‘खलनायक’ में उनके गाने ‘चोली के पीछे’ के लिए ही जानते हैं। ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी।
नीना ने एक किस्सा साझा किया, जब वह जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग कर रही थीं और कोई उन्हें नहीं पहचाना था। अपनी बेटी मसाबा के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए नीना ने काफी कुछ शेयर किया। उन्होंने कहा, “कई जगहों, खासकर छोटे गांव और छोटे शहरों में लोग फिल्म ‘बधाई हो’ या ‘सांस’ में मेरे काम के लिए मुझे नहीं जानते। वह मुझे ‘चोली के पीछे क्या है’ के लिए जानते हैं। मैंने जैकी के साथ एक फिल्म शूट की थी जिसका नाम ‘साबुन’ था। हम कई छोटे इलाकों में शूट कर रहे थे। लोग शूट देखने के लिए हमारे चारो तरफ भीड़ लगा लेते थे।”
“प्रोड्यूसर ने मेरे साथ रहने के लिए एक बाउंसर दिया था। लेकिन मुझे वहां कोई जानता ही नहीं थी। वो मुझे सिर्फ ‘चोली के पीछे क्या है’ के लिए जानते थे। हम भूल गए हैं कि ज्यादातर इंडियन घरों में ओटीटी नहीं है, उनके पास टीवी है।”
नीना ने बताया कि भीड़ जैकी के लिए पागल हो रही थी लेकिन उनपर किसी ने ध्यान भी नहीं दिया। नीना ने कहा, “वो हीरो थे, वो स्टार थे।” मसाबा ने नीना से पूछा कि क्या सोशल मीडिया पर किसी की लोकप्रियता का वास्तविक जीवन में उनकी लोकप्रियता से कोई लेना-देना है, इस पर नीना ने कहा, “यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप व्यावसायिक रूप से कितने लोकप्रिय हैं।”
आपकी लोकप्रियता की तुलना आपके कितने मिलियन फॉलोअर्स से करने का वास्तव में कोई मतलब नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप लोकप्रिय हैं। मैंने बहुत काम किया है और मुझे लगता था कि मैं बहुत लोकप्रिय हूं। जब मैं ‘साबुन की शूटिंग कर रही थी तो मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी कम लोकप्रिय हूं।” नीना ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने अपने प्रोड्यूसर से यहां तक कहा था कि वह उन्हें गार्ड न दें क्योंकि कोई उनकी तरफ देख भी नहीं रहा था।