पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई और उनकी पत्नी चारू असोपा की शादी टूटने जा रही है। दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है और इसलिए चारु ने राजीव को तलाक का नोटिस भेज दिया है। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने एक बयान में कहा था कि वो राजीव सेन से तलाक लेना चाहती हैं। इस स्टेटमेंट के बाद वह लोगों के निशाने आ गई और यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। अब हाल ही में चारू ने तलाक पर ट्रोल करने वालों पर भड़ास निकाली है और उनकी जमकर क्लास लगाई है।

एक्ट्रेस ने कहा ‘मैं गलत नहीं’: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं। लोग मुझे ताने मार रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि इस बार मैं गलत हूं। मैं इन लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं अपनी जगह पर सही हूं। मैंने फैसला लेने में काफी समय लिया है। मैं किसी जज्बात में आकर तलाक लेने नहीं जा रही हूं।

‘मैंने फैसला होश हवास में लिया’- चारू: चारू ने वीडियो में आगे कहा कि मैंने ये फैसला अपने पूरे होश ओ हवास में लिया है। मैं अपनी बेटी के लिए शादी तोड़ने जा रही हूं। ये अफसाना जल्द ही खूबसूरत मोड़ पर खत्म होगा। हर रिश्ता जिंदगी भर नहीं निभाया जाता।

एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप: इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘ वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे इक खूसूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा ‘। आपको बता दें कि चारु और राजीव ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

राजीव को बताया था गैरजिम्मेदार पिता: बता दें बीते दिनों एक्ट्रेस ने तलाक पर बात करते हुए राजीव सेन पर कई आरोप लगाए थे और उन्हें एक गैरजिम्मेदार पिता बताया था। वहीं राजीव सेन ने भी दावा किया था कि चारू पहले से शादीशुदा रह चुकी हैं और उन्होंने ये बात उनसे छिपाई। सच सामने आने पर मैंने अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया।

2019 में की थी शादी: बता दें चारू ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई से साल 2019 में शादी की थी। 2020 में उनके बीच रिश्ता काफी तनाव भरा रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने रिश्ते को संभाल लिया था। 2021 में दोनों ने एक बच्ची का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने ज़ियाना रखा है।