इस वक्त इंटरनेट पर साउथ एक्टर अजीत कुमार के एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। जो फिल्म Vidaamuyarchi के शूटिंग के वक्त का है। वीडियो में अजीत रेगिस्तान में हमर कार चला रहे हैं और उनके को-एक्टर आरव साथ में बैठे हैं। अजीत स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं और कार आगे जाकर पलट जाती है।  जिसके बाद क्रू मेंबर्स वहां पहुंचते हैं। लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जिसके बाद एक्टर की तरफ से एक बयान सामने आया है।

ये वीडियो एक्टर की तरफ से ही पोस्ट किया गया था और इसके वायरल होने के बाद लोग उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग हैरान हैं और कह रहे हैं कि अजीत को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। कुछ इसे प्रमोशन के लिए किया गया पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं और किसी को ये फिल्म में किये गए स्टंट का पार्ट लग रहा है।

अजीत के पब्लिसिस्ट सुरेश चंद्र ने ये वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया था और उन्होंने एक बयान जारी किया है। एक तमिल मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने बताया, “जब अजीत सर तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे थे तो कार पलट गई। पूरी यूनिट हैरान रह गई और एक्सीडेंट स्पॉट की तरफ भागी। क्योंकि वो हमर थी, इसलिए उसे कोई बड़ी चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए।

ये वीडियो इंटरनेट पर क्यों शेयर किया गया? इसके बारे में बताते हुए सुरेश ने कहा, “फिल्म के लिए कई तरह के जोखिम उठाए गए हैं। जब आप सुनते हैं कि लोग कह रहे हैं फिल्म ड्रॉप कर दी गई है तो इससे उन सभी क्रू मेंबर को फर्क पड़ता है जिसने इसपर काम किया है। तो उनको प्रोत्साहित करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए, हमने अब वीडियो जारी किया है।”

बता दें कि लंबे समय से फिल्म को लेकर चर्चा है लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आ रही थी। इसलिए अटकलें लगाई जा रही थी कि फिल्म नहीं आएगी। लेकिन ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित, ‘विदामुयार्ची’ में त्रिशा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं।