जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मंगलवार की रात अपने घर पर दीवाली पार्टी होस्ट की। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्रिटी पहुंचे। हालांकि पार्टी के दौरान एकता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी ड्रेस को लेकर परेशान दिख रही हैं। पार्टी में एकता ने पीच कलर की लहंगा चोली पहनी थी लेकिन वो बार-बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर एकता कपूर का वीडियो आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि एकता की पार्टी में शिल्पा शेट्टी, अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, करन जौहर, कृति सेनन, डेविड धवन, श्रद्धा कपूर, नुसरत भरूचा और नेहा धूपिया जैसे स्टार्स पहुंचे। वहीं टीवी इंडस्ट्री से दिव्यांका त्रिपाठी और उनके हसबैंड विवेक दाहिया, करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव, क्रिस्टल डिसूजा, सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली नजर आए।

एक यूजर ने जहां एकता कपूर के ड्रेसिंग सेंस को भयावह बताया तो वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें थुलथुली कह दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर आप अपनी स्किन को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हैं तो फिर इस तरह के कपड़े पहनते ही क्यों हैं। इसके अलावा भी कई लोगों ने एकता को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल किया। हाल ही में ट्रोल्स ने दिशा पाटनी को भी उनकी दीवाली पर आई एक तस्वीर के लिए ट्रोल किया गया था।

हाल ही में सोशल मीडिया पर नेपोटिज़्म की हुडदंग के बीच एकता कपूर का कहना था कि वे किसी प्रोजेक्ट में किसी गुमनाम चेहरे को कास्ट करना पसंद करेंगी बजाए किसी स्टार के जो किरदार के लिए फिट नहीं बैठ रहा है। गौरतलब है कि एकता ने पिछले दो दशकों में टीवी के कई बड़े सितारों को लॉन्च किया है। स्मृति ईरानी, मोनी रॉय और प्राची देसाई जैसे कलाकारों को एकता ने ही चांस दिया था। एकता ने कहा कि ‘मुझे प्रभावशाली लोगों के कॉल्स आते हैं, ये लोग मुझे अपने रिश्तेदारों को कास्ट करने का निवेदन करते हैं लेकिन हम किसी भी कलाकार को उनके ऑडिशन टेस्ट के द्वारा ही साइन करते हैं।’