Payal Rohtagi React Anurag Kashyap Tweet: डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। पोस्ट में अनुराग ने जो स्क्रीनशॉट लगाया है उसपर उनकी बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अनुराग ने इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से सवाल पूछा था कि वह इन लोगों का कैसे सामना करें। अनुराग कई मौकों पर सरकार की नीतियों का विरोध करते आए हैं। अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अनुराग की इस पोस्ट के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया है। अनुराग पर तंज कसते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह पीएम मोदी, आरएसएस और भगवान राम के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पायल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ”एक अवॉर्ड्स वापसी गैंग था। जिसमें अनुराग कश्यप जैसा निर्देशक भी था, जो पीएम मोदी के प्रति अपनी नफरत दिखा रहा था। अनुराग ने अब अपनी नफरत का दायरा बढ़ा दिया है और अपनी मनगढ़ंत कहानियां सोशल मीडिया पर बेचता है। यहां वह अपनी बेटी का इस्तेमाल कर रहा है। अनुराग कश्यप करण जौहर तो नहीं है। वह अपनी फिल्मों में रेप, गरीबी, हिंसा और ड्रग्स जैसी नकारात्मक चीजों को दिखाता है। उनकी फिल्मों को देखकर लोग डिप्रेस हो जाते हैं। हम सभी को कभी-कभी डार्क फिल्में पसंद भी आती हैं, इसलिए उन्हें अच्छा फिल्ममेकर भी कहा जाता है।”
आदरनिय Anurag Kashyap अपनी बेटी का इस्तेमाल मत कीजिए Modi नफ़रत फेलाने के लिए शर्मिंदगी की बात है #Netflix पे फ़िल्म बनाने वाले इतने नफ़रत से भर गए हैं हिन्दु धर्म और Modi जी के ख़िलाफ़ की मनघअड़त post share करने लगे है। क्या कोई बाप ऐसा कर सकता है ?? #FridayMotivation pic.twitter.com/X1nZ7vC46W
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 24, 2019
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/986820743349465088
बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद अनुराग कश्यप की बेटी के लिए एक ट्विटर यूजर ने गंदा कमेंट किया था।
अनुराग ने इसे शेयर करते हुए लिखा था- ”नरेंद्र मोदी सर, जीत के लिए आपको शुभकामनाएं, हमें भी यह बताएं कि आपके उन समर्थकों से कैसे निपटा जाए जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकाते हुए मना रहे हैं, क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं?”