एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है। पिछले काफी समय से संग्राम सिंह का नाम एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ जुड़ रहा है। इसी बीच पायल ने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें धोखे और सेल्फ-वर्थ से रिलेटेड बातें लिखी हैं।
पायल के क्रिप्टिक पोस्ट
पायल ने अपनी शादी की रिसेप्शन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा– “धोखा हमेशा लॉयल्टी का मुखौटा पहनकर आता है, जब तक उसका नकाब नहीं उतर जाता।”
एक और पोस्ट में पायल ने लिखा – “मैंने एक अमीर आदमी से पूछा कि वो कैसे अमीर बना, उसने कहा – मैंने सबको खुश करना बंद कर दिया।”
इसी तरह इंस्टा स्टोरीज़ में उन्होंने लिखा –
• “जो आपको चुनता है, वही चुनो। जो आपकी इज्ज़त करता है, उसकी इज्ज़त करो। जो आपको प्यार करता है, उसी को प्यार करो।”
• “गलत समझे जाने से मत डरो। बस खुद को बदलने से डरो, सिर्फ इसलिए कि लोग आपको स्वीकार कर लें।”
इससे पहले भी उन्होंने कई बार ऐसे पोस्ट किए थे जिनमें धोखे, चोट और आत्मसम्मान की बात थी।
संग्राम सिंह का रिएक्शन
संग्राम ने एक इंटरव्यू में कहा – “हमारे बीच तलाक जैसी कोई बात नहीं है। हम 14 साल से साथ हैं और हमेशा रहेंगे। मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देता। लेकिन पायल जी को इन खबरों से असर होता है, वो ज़्यादा सोचती हैं और फिर रिएक्ट कर देती हैं।”
अफेयर की अफवाहें क्यों उठीं?
लोगों ने नोटिस किया कि संग्राम, निकिता रावल की पोस्ट पर लगातार लाइक और दिल वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं। इसके बाद ही उनके अफेयर की बातें शुरू हुईं।
पहले भी सुर्खियों में रही जोड़ी
पायल ने कई बार पब्लिक में संग्राम पर ताने मारते हुए पोस्ट किए हैं। शादी की सालगिरह पर उन्होंने लिखा था कि शादी के बाद बिज़नेस सीखा, मेहनत की, लेकिन संग्राम उनकी कोशिशों की कद्र नहीं करते। ‘लॉक अप’ शो में पायल ने बताया था कि संग्राम की दोस्ती ही उनकी शादी में देरी की वजह बनी। इसी शो में संग्राम ने पायल को शादी के लिए प्रपोज किया था।
पायल का खुलासा
पायल ने पहले बताया था कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर डायग्नोज़ हुआ था। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि गुस्से में उन्होंने संग्राम से झगड़े में प्लेट तक तोड़ दी थी।