बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को शुक्रवार को अहमदाबाद सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर सोसायटी के लोगों को परेशान करने और उन्हें धमकियां देने का आरोप है। इस बात की पुष्टि अहमदाबाद पुलिस के अधिकारी ने की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइप पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एएस रॉय ने बताया कि पायल रोहतगी के खिलाफ सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर पराग शाह ने बीते गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय पायल रोहतगी बीते एक साल से अपने माता-पिता के साथ सैटेलाइट एरिया की पॉश सोसायटी में रह रही हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने, लोगों की जानबूझकर बेइज्जती करने और आपराधिक धमकी देने के लिए आईपीसी की धारा 294-बी, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर पराग शाह ने आरोप लगाया कि पायल रोहतगी बच्चों सहित सोसायटी के अन्य लोगों को परेशान करती हैं। उन्होंने बच्चों को सोसायटी के कॉमन एरिया में खेलने पर उनकी ‘टांगें तोड़ने’ की धमकी भी दी।
डॉक्टर पराग शाह के मुताबिक पायल रोहतगी का सोसायटी में एक भी घर नहीं है, इसके बाद भी वह अपने माता-पिता के साथ बीते 20 जून को हुई सोसायटी की वार्षिक मीटिंग में शामिल हुईं। जब उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने साफतौर पर मना कर दिया।
पराग शाह ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में आगे बताया कि उन्होंने मीटिंग के दौरान सोसायटी के सदस्यों को अभद्र शब्द कहे और सोसायटी के व्हॉट्सएप ग्रुप पर भी अभद्र संदेश भेजा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सोसायटी के सदस्यों को यह धमकी दी कि वह गलत आरोपों में उन्हें गिरफ्तार करवा देंगी।
बताया जा रहा है कि पायल रोहतगी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने सदस्यों के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी उन्हें परेशान किया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।