बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ का पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है और इस शो के तमाम क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले एपिसोड को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। शो में कई ऐसे पल भी आए जब मामला काफी गर्मा-गर्मी तक पहुंच गया।
होस्ट कंगना रनौत कह रही हैं कि वह मुनव्वर फारूकी को मौत की सजा देना चाहती हैं, तो वहीं पूनम पांडे ने भी अपनी बोल्डनेस का जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, शो के दौरान पायल रोहतगी और कंगना रनौत के बीच नोंकझोंक पहले एपिसोड का सबसे बड़ा सेंटर ऑफ अटेंशन बनता दिखाई दिया।
शो में जनता द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार कंटेस्टेंट को जेल में डाला गया है। पायल रोहतगी भी इस शो का हिस्सा हैं। शो के दौरान पायल और कंगना के बीच काफी गर्मा गर्मी देखने को मिली। कंगना और पायल दोनों ही अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं और ऐसे में जब दोनों के बीच ठनी तो सीन देखने लायक था।
पत्रकार ने पायल रोहतगी से सवाल किया कि alt बालाजी को सेमी पोर्न प्लेटफार्म हैं और आज आप उन्हीं के शो का हिस्सा हैं? इसका अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए पायल ने कंगना का नाम भी ले लिया।
पायल ने कहा कुछ साल पहले एकता के प्रति कंगना का अलग दृष्टिकोण था लेकिन आज “लॉक अप” शो की निर्माता एकता कपूर हैं और वे खुद होस्ट हैं। इसपर कंगना ने पायल से उनका उदाहरण ना देते हुए सीधे-सीधे सवालों का जवाब देने को कहा। तब पायल ने कहा कि ऐसा वो कंगना की मौजूदगी में कह रही हैं। अगर कंगना की जगह कोई और होता तब भी वो किसी और का उदाहरण देतीं। कंगना ने पायल को कहा, “आप दूसरों के बारे में ही बात कर रही हैं अपने बारे में नहीं।”
ऐसे में पायल ने कंगना को जवाब देते हुए कहा, “आप ने भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात की।” कंगना ने कहा कि, आप अपने कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करें। इसपर पायल ने जवाब देते हुए कहा कि आपने भी तो गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम लिया, वो तो आपकी कंट्रोवर्सी नहीं थी।
पायल की इन बातों पर कंगना चुप हो गईं। इसी दौरान कंगना, पायल को गुस्से में चुप कराती भी दिखाई दीं। पायल ने कहा कि ऑल्ट बालाजी ने उन्हें ‘गंदी बातें’ लिए अप्रोच किया था जो उन्हें पसंद नहीं आया, लेकिन इस शो से जुड़ने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।