Anurag Kashyap, Payal Ghosh: एक्ट्रेस पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि अगर वह सीलिंग से लटकी पाई जाती हैं तो देश समझ ले कि ये आत्महत्या नहीं है। पायल ने अपने पोस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी मेंशन किया औऱ कहा कि ‘उन लोगों के पास डिप्रेशन और मेडिकेशन वाली कहानी पूरी तरह से तैयार है।’

एक्ट्रेस पायल ने अपने ट्विटर के साथ साथ इंस्टा पर भी ये पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘मैंने एक पोर्टल को इंटरव्यू दिया है। जो कि अनुराग कश्यप के बारे में है। अगली बात मुझे पता चली है कि वो लोग कश्यप से परमिशन मांग रहे हैं। इंडिया, अगर मुझे छत से लटका हुआ पाया जाता है, तो इसे याद रखें। मैंने आत्महत्या नहीं की। उनके पास डिप्रेशन और मेडिकेशन वाली कहानी पूरी तरह से तैयार है। ‘

एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देख कर ढेरों कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने इस पोस्ट को देख कर लिखा- ‘बेहद शर्मनाक है ये अगर हमारी एक बहन को ये कहना पड़ रहा है। ये कहां आ गए हैं हम किस स्तर तक गिर गए हैं हम। सोचना पड़ेगा हमें कि क्या बन गए हैं हम? बहन @iampayalghosh मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आपने जो राह चुनी है वो बहुत मुश्किल है पर अब पीछे मुड़कर मत देखना। देश आपके साथ है।’

अनुगार प्रतीक नाम के शख्स ने लिखा- ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान… एक लड़की झूठी आत्महत्या दिखा के हत्या हो जाने के डर से खुद पहले ही बोल रही है कि मैं आत्म हत्या ना करूंगी। कितने शर्म की बात है पुलिस प्रशासन के लिए।’ अजय नाम के यूजर ने लिखा- ‘अपने आप को सम्भालिये और अपने हितैषियों को अपने साथ रखिए! सारे देश के लोगों की भावना आपके पक्ष में है! अपने विश्वस्नीय लोगों को साथ रखना आवश्यक है!’

विवेक सिंह नाम के यूजर ने लिखा- ‘पायल आप इतना जल्दी हार मान जाओगी ,आपने जब एक्सपोज किया है तो उसको अंत तक आपको ही लेके चलना है, वरना ऐसे पापी का हौंसला और बढ़ जायेगा। आप इतना न सोचिए, अब इसको आखिरी लड़ाई तक लेके जाना है आपक, पूरा देश आपके साथ है Folded hands प्लीज वो पोर्टल का नाम बस बता दो आप।’