10 नवंबर, सोमवार को दिल्ली के लाल किला के पास कार में एक जोरदार बम ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से पूरा देश सन्न है। सोमवार की शाम तकरीबन 6 बजकर 52 मिनट पर रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में ब्लास्ट हो गया, जिसमें अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे में मशहूर एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को भी खो दिया, इस घटना से वो बुरी तरह से टूट चुकी हैं।

पायल ने बताया कि लाल किला बम ब्लास्ट में उनकी स्कूल की फ्रेंड की मौत हो गई। पायल घोष की इस दोस्त का नाम सुनीता मिश्रा था। पायल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक हफ्ते पहले ही उनकी इस दोस्त से बात हुई थी। पायल ने बताया कि वो सिर्फ दोस्त नहीं उनके लिए परिवार थी। दोनों ने बचपन से साथ में मिलकर हर सुख-दुख शेयर किया।

‘मैं और वो पंजाब में…’, दिव्या दत्ता ने अभिनेता धर्मेंद्र के लिए किया पोस्ट, एक्टर को बताया बहुत कीमती

पायल घोष ने कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी दोस्त चली गई। एक हफ्ते पहले ही उनकी साथ में बात हुई थी। वो जिंदादिल थी और हमेशा मुस्कुराती रहती थी, और पॉजिटिविटी बिखेरती थी। उसे भरोसा नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी सोल को इतने क्रूर तरीके से छीन लिया गया। पायल ने कहा कि वो दोस्त से बढ़कर परिवार की तरह थी। हम साथ बड़े हुए साथ में अपने ड्रीम्स शेयर किए। हंसी-मजाक किया और जिंदगी के चैलेंजेस का सामना किया। इस तरह दोस्त को खोना शब्दों से परे है।

पायल घोष ने अपील की है कि ब्लास्ट में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार का सपोर्ट करना चाहिए। दिल्ली की सीएम ने मृतक परिवारों को 10 लाख रुपये और स्थायी रूप से अक्षम हो गए लोगों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

‘हमें 15-20 मिनट दिए जाते हैं…’, नीलम गिरी ने बताया ‘बिग बॉस’ से बेघर होने के तुरंत बाद क्या होता है, बोलीं- टीम हमसे…

कौन हैं पायल घोष?

पायल घोष ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो हिंदी फिल्म ‘कोई जाने ना’ में भी नजर आ चुकी हैं। पायल घोष ने टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में भी काम किया है। इस शो में वह राधिका के रोल में नजर आई थीं।