भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) काफी समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनका दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद जगजाहिर है। बलिया की एक अदालत में दोनों के तलाक का केस चल रहा है। इसी बीच अब ज्योति (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) की एक पोस्ट चर्चा में आ गई है। वैसे तो वो हर दिन खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती हैं और फैंस भी उनसे अनुरोध करते हैं कि वो उनके साथ वापस से रहने लगें। अब ज्योति ने अकेले रहने को ताकत बताया है, जिसके बाद लोगों ने कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है।

पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को शेयर किया है। इसमें उनका गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में ज्योति को सलवार सूट और हाई हील में जी-20 के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसमें उनका कमाल का लुक देखने के लिए मिल रहा है। इसमें उनकी खूबसूरती को देखकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ फैंस तो उन्हें फिर से पवन सिंह के साथ रिश्ते में वापस लौटने के लिए कह रहे हैं।

क्या कह रहे लोग?

ज्योति सिंह ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘अकेले रहना ही पावर है।’ इसके बाद तो नेटजन्स ने कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘पावर यहीं से शुरू होता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘जियो भाभी जी।’ तीसरे ने लिखा, ‘पवन जी का पावर’। चौथे ने लिखा, ‘हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन पॉवर स्टार पवन भईया जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा,’पावर खत्म ना होई।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

ज्योति सिंह ने लगाए थे ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ‘ससुराल वालों द्वारा उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया जाता था। सुंदर ना होने की वजह से ताने भी मारे जाते थे। यहां तक कि उनका गर्भपात भी कराया गया।’ इसके साथ ही उन्होंने पति पवन सिंह पर मारपीट और गाली-गलौच भी आरोप लगाया था।