भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इस वक्त बीजेपी की तरफ से बिहार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। दोनों के रिश्ते में आई दरार किसी से छुपी नहीं हैं, चुनाव के साथ-साथ इनके बीच चल रहा विवाद भी सुर्खियों में है। इसी बीच ज्योति ने अपने पति पवन सिंह पर हमला बोला है। ज्योति ने दावा किया है कि भले ही वो सुहागन हैं, लेकिन एक विधवा का जीवन जी रही हैं।

क्या बोलीं ज्योति?

मीडिया के साथ बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा, “मैं कहीं भी अगर जाती हूं, तो सभी मुझे पवन सिंह की वाइफ ही बोलते हैं। मैं ऐसी सुहागन हूं, जो विधवा का जीवन जी रही है। हालांकि, मेरी मांग में अभी भी पवन सिंह के नाम का ही सिंदूर है, जो कोई मजाक नहीं है। मैं बीते सात सालों से अपने पति के साथ का इंतजार कर रही हूं, वो नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या सही है और क्या गलत?”

ज्योति का छलका दर्द

ज्योति ने आगे कहा, “जब भी उन्हें मेरी जरूरत होती है, तो मैं हमेशा ही उनके साथ खड़ी रहती हूं, लेकिन आज वो मेरे साथ नहीं हैं। पवन सिंह की फैमिली नहीं चाहती कि वो पवन सिंह के साथ रहे। उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें जकड़ा हुआ है क्योंकि उनका घर उन्हीं से चलता है। मैं इतने सालों तक चुप रही, लेकिन अब मुझे आवाज उठानी ही पड़ी।”

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के मुंबई स्थित बंगले पर चल सकता है नगर निगम का बुलडोजर, मिला नोटिस

इसके बाद ज्योति ने ये भी कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं काराकाट की जनता की शुक्रगुजार हूं, जो मेरा साथ दे रही है, समझ रही है, मुझे गले लगा रही है और कह रही है कि वो अपनी बेटी के साथ हैं। मुझे बदनाम किया जा रहा है, लेकिन मैं सच में अपने सम्मान और हक के लिए लड़ रही हूं। मैं जब भी सड़क पर जाती हूं, तो लोग कहते हैं कि देखो पवन सिंह की वाइफ जा रही है, ये मेरी पहचान है, जो वो नहीं समझ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप ने अमेरिकियों से कहा था वोट न दें’, मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के नए मेयर तो केआरके ने किया दावा

आपको बता दें कि पवन सिंह के रिश्ते को लेकर खेसारी लाल यादव ने भी टिप्पणी की है, जिससे पावर स्टार भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब दिया। दरअसल खेसारी ने चुनाव रैली के दौरान कहा, “पवन भैया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है, हां उन्होंने सही कहा है कि मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं लेकिन एक बीवी पर रहता हूं। अरे भाई मेरे एक पानी पर रहने या ना रहने से आपको क्या फर्क पड़ता है।” इसके बाद पवन सिंह ने भी खेसारी लाल को लेकर कहा कि वो उनकी सारी पर्सनल सच्चाई जानते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…