बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई भोजपुरी स्टार्स भी राजनीतिक मैदान में उतरे हुए हैं। खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भी उनमें से हैं और दोनों के बीच इस वक्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है। खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट से छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं और पवन सिंह भी बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके लिए पावर स्टार ने उनकी चुटकी ले ली।

मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा, “मैं जब घर पर रहता हूं, तो पत्नी चंदा को बहुत प्यार देता हूं। लेकिन जब बाहर निकलता हूं, तो उसका भाई बन जाता हूं। क्योंकि बहन की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है।” इस बयान को लेकर खेसारी का काफी मजाक उड़ रहा है, पवन सिंह ने भी उनके मजे लिए हैं।

मीडिया के साथ बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, “मैं तो चाहता हूं नहीं बोलूं, लेकिन आप लोग माइक लगा देते हो कि मैं कोई जवाब दूं। वो कब क्या बोलेंगे, कब क्या करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। आज तो मैंने एक और चीज देखी। वो बीवी को बहन बना लें, कब वो बहन को बीवी बना लें। इसकी कोई गारंटी नहीं है। हम तो यही कहेंगे उनकी बात और…”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की एंट्री से घरवालों को लगा 440 वोल्ट का झटका, अशनूर और मृदुल की निकल गई चीख

पवन सिंह की पत्नी पर भी किया था कमेंट

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद के बारे में हर कोई जानता है। अब खेसारी लाल ने चुनावी रैली के दौरान उनके रिश्ते पर कटाक्ष किया, जिसका पवन सिंह ने करारा जवाब दिया। खेसारी लाल यादव ने कहा था, “पवन भैया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है, हां उन्होंने सही कहा है कि मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं लेकिन एक बीवी पर रहता हूं। अरे भाई मेरे एक पानी पर रहने या ना रहने से आपको क्या फर्क पड़ता है।” खेसारी ने आगे कहा था, “पवन मेरे बड़े भाई हैं और मैं यहां दिनेश और पवन भैया की वजह से हूं। मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं लेकिन वो मेरे कर्मदाता या भगवान नहीं हैं। मैं पर्सनल कमेंट नहीं करता हूं, मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं तो कम से कम एक बीवी पर रहता हूं।”

यह भी पढ़ें: संजीव कुमार ने ठुकराया सुलक्षणा पंडित का प्यार, पूरी जिंदगी नहीं की शादी फिर उन्हीं की पुण्यतिथि पर ली आखिरी सांस

पवन सिंह ने दिया जवाब

जब मीडिया ने पवन सिंह से खेसारी के इस बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो खेसारी लाल यादव की पर्सनल लाइफ की सच्चाई जानते हैं। पवन ने कहा “अब हम बोलें कि उन्होंने 500 जिंदगी खराब की है, स्टार बनाने के नाम पर। चलिए हम ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते हैं आराम से बात करेंगे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…