भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह जो रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे थे, वो अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं। जी हां! पवन सिंह ने हाल ही में अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को बीच में ही छोड़ दिया है। शो छोड़ने के बाद पवन सिंह ने अपने को-कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो कभी इस शो के कंटेस्टेंट नहीं थे, बल्कि कुछ समय के लिए गेस्ट के तौर पर आए थे। उनकी फैमिली खुद उन्हें लेने सेट पर आई थी।
पवन सिंह के शो छोड़ने की वजह से उनके फैंस काफी निराश हैं। शो में पवन सिंह की नयनदीप रक्षित, आकृति और धनश्री वर्मा के साथ काफी जमती थी। उनका साथ में हंसी-मजाक फैंस को काफी पसंद आ रहा था। हाल ही में, भारतीय पहलवान और प्रतियोगी संगीता फोगट ने अपने ससुर के आकस्मिक निधन के कारण शो छोड़ दिया था और अब पवन सिंह ने शो बीच में ही छोड़ कर चले गए हैं।
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेता का परिवार उन्हें घर ले जाने के लिए सेट पर आया था। जाने से पहले, उन्होंने घरवालों से कहा कि वो कभी प्रतियोगी नहीं थे और बस थोड़े समय के लिए आए थे। अब उनकी विदाई का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें उनके साथी कंटेस्टेंट भावुक होते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में पवन सिंह कहते दिख रहे हैं, “मैं इस मंच से बोलकर जा रहा हूं कि सिर्फ मैं जा रहा हूं सेवा के लिए, लेकिन मैं आप सभी के साथ हूं। मैं यही बोलूंगा ये गेम खेलिए, सच्चे दिल से खेलिए, हंसाते रहिए। जय हो! उनके जाने पर धनश्री समेत बाकी कंटेस्टेंट रोते हुए नजर आए। जिसके बाद पवन ने कहा, “मैं हमेशा के लिए थोड़ी जा रहा हूं। मैं ये भी कह रहा हूं कि पेंट हाउस से या बेसमेंट से जब भी इस भाई को आप सब दिल से याद करेंगे, तो मैं कोशिश करूंगा कि कोई भी काम दो दिन के लिए रोककर आप सभी से मिलने आ जाऊं।”
यह भी पढ़ें: ‘निशाचनी’ में ‘गैंग्स ऑफ कानपुर’ के साथ लौटे अनुराग कश्यप, ‘मुक्काबाज’ एक्टर ने लूटी लाइमलाइट
पवन सिंह जैसे ही शो में आए थे, उन्हें टीआरपी किंग कहा जाने लगा। शो में उनकी मौजूदगी ने शो की ओर शुरुआती ध्यान खींचा और साथी प्रतियोगियों के प्रति उनके दयालु स्वभाव ने कई लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, उनकी कुछ टिप्पणियों पर नेटिजन्स ने सवाल उठाए। रियलिटी शो के एक क्लिप ने ऑनलाइन विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें पवन, नयनदीप से क्लीन शेव, साड़ी और बिंदी और काजल पहने हुए अपनी तस्वीर खिंचवाने के लिए कह रहे थे।
