भोजपुरी में पिछले काफी समय से हिंदी गानों के रीमेक खूब बन रहे हैं। ये इंटरनेट पर खूब वायरल भी होते हैं। पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल और अरविंद अकेला कल्लू, समर सिंह, राकेश मिश्रा तक ने खूब गाने गाए हैं। इसी कड़ी में पवन सिंह का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसके बोल ‘तुम्हारे सिवा’ (Tumhare Siva) हैं। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। उनका ये गाना हिंदी फिल्म ‘तुम बिन’ (Tum Bin) का भोजपुरी वर्जन है। पवन का ये वीडियो किसी के भी दिल को छू लेने वाला है।
पवन सिंह का लेटेस्ट वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है। पावरस्टार के इस गाने के बोल ‘तुम्हारे सिवा’ है। आपको बता दें कि इससे पहले पवन सिंह ने ‘बारिश बन जाना’ जैसे हिट गाने दिए हैं। उन्होंने पायल देव के साथ कई हिट गाने दिए हैं। अब उनके नए रीमे को भी दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ‘तुम्हारे सिवा’ यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो को रिलीज हुए महज 11 घंटे ही हुए हैं और ये यूट्यूब पर छा गया है। इस गाने को उनके साथ सिंगर खुशबू जैन ने गाया है। खुशबू भी अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जानी जाती हैं। पवन के साथ उनकी कमाल की गायिकी तो फैंस का दिल ही जीत लेती है।
गाने के वीडियो की अगर बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पवन सिंह एक्ट्रेस स्वाति चौहान के पति के रोल में हैं। दोनों के बीच की कमाल की कैमिस्ट्री तो दिल जीत रही है। वो उनके साथ अपने प्यार का फर्ज अदा करते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि स्वाति नींद की गोलियों का ज्यादा सेवन कर लेती हैं, जिसके बाद उन्हें पैरालाइसेस हो जाता है। इसके बाद एक्टर को पता चलता है तो उनका दिल टूट जाता है। फिर शूरू होती है इनके बीच प्यार की वो दास्तां। पावरस्टार कहते हैं कि वो उनके सिवा किसी की भी चाहत नहीं करेंगे। गाने को फैज अनवर और समीर द्वारा लिखा गया है।
वीडियो का निर्देशन बिभांशु तिवारी ने किया है। म्यूजिक प्रोड्यूसर मुन्ना वर्मा हैं। इसके असिस्टेंट डायरेक्टर नवीन और राहुल शर्मा हैं। खुशबू जैन गाने को लेकर कहती हैं कि ‘पवन सिंह और मैंने अतीत में पैपी और अपटेम्प्टो ट्रैक पर काम किया है लेकिन यह वास्तव में बहुत अलग है। ‘तुम्हारे सिवा’ एक मधुर, भावनात्मक प्रेम गीत है और मुझे पवन के साथ इस ट्रैक को रिकॉर्ड करने में बहुत मजा आया।’