Bhojpuri Adda: अक्षरा सिंह और पवन सिंह को लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी गॉसिप्स होती हैं। कहा जाता है कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह प्यार में थे, दोनों लिव इन में भी रहें, और आरोप तो यहां तक लगे कि अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट भी हो गई थीं। मगर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और आरोप लगे कि अक्षरा पर पवन सिंह ने हाथ उठाया और वो डोमिनेटिंग नेचर के थे। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहले अक्षरा सिंह और बाद में पवन सिंह आए। अक्षरा सिंह ने शेयर किया था कि पवन सिंह ने उनसे स्टैम्प पेपर पर साइन कराया था कि वो पॉपर्टी में हिस्सा नहीं मांगेगी। पवन सिंह ने क्या जवाब दिया आइए आपको बताते हैं।

पॉडकास्ट में पवन सिंह से पूछा गया कि अक्षरा ने कहा था कि आपने उनसे स्टैम्प पेपर पर साइन कराएं कि मेरी मम्मी ने कहा है और मम्मी की खुशी के लिए तुम ये कर दो। तुम मेरी प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं लोगी। अक्षरा ने कहा कि मुझसे जबरदस्ती साइन कराया गया। दरअसल पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह कहती हैं कि पवन सिंह उनसे कहते हैं, ‘हमार माई खातिर साइन कर देबू बेटा’। अक्षरा के इन इल्जामों का जवाब देते हुए पवन सिंह पॉडकास्ट में कहते हैं, हां बिल्कुल कहा गया, ये सत्य है, जो सत्य है मैं बोल ही दूंगा। जब दोनों का क्लोजनेस बढ़ेगा, और घरवालों को पता है कि सामने वाले का पीछे का हिस्सा (पास्ट) कैसा है? तो आपके परिवार में आपके माता-पिता और भाई समझाएंगे कि जो आप कर रहे हैं वो गलत है तो क्या करेंगे आप?

जब पवन सिंह से पूछा गया कि क्या उन्होंने अक्षरा सिंह से कहा था कि रहना है तो औकात में रहिए, तो पवन सिंह ने कहा, ये भी फैक्ट है। रहना है तो ढंग से रहिए वरना नमस्ते प्रणाम कर लीजिए।

क्या पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह?

अक्षरा सिंह से जब पूछा गया कि पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने उनपर आरोप लगाए थे कि वो पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं और उनके बच्चे को उन्होंने अबॉर्ट करा दिया था। जवाब देते हुए अक्षरा सिंह ने कहा, उनकी वाइफ ने कहा तो लेकिन अगेन मैं उस बारे में पता नहीं बोलना चाहिए या नहीं क्योंकि एक लड़की का सवाल है। मैं चुप इसलिए थी क्योंकि एक लड़की की बात थी, मैंने स्टेप बैक भी किया था क्योंकि एक लड़की की बात थी। शादी हो गई थी तब भी मैं पीछे आ गई थी। जब ये बात हुई थी उससे पहले मेरे पास कॉल आया था पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह का, वो पूछ रही थी कि क्या मैं उनके लिए गवाही दूंगी। मुझे उस लड़की से संवेदना है, जब मेरी उससे बात हुई थी और रो-रोकर वो मुझसे बात करती थी। अक्षरा ने कहा कि 2018 के बाद मुझे न ज्योति सिंह से मतलब है न पवन सिंह से।

अक्षरा सिंह ने प्रेग्नेंसी पर साफ कुछ नहीं कहा मगर बार-बार पूछने पर उन्होंने इस खबर को गलत बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे सवाल पूछने का क्या मतलब है मैं बाहर आ गई हूं उस रिश्ते से, मेरे पास फिर सिर्फ सुसाइड करना ही बचेगा। सबकुछ खत्म होने के बाद भी आप इसमें मुझे घसीटते हैं तो आप क्या चाहते हैं। अक्षरा ने बताया कि ऐसे में उनके माता-पिता साथ खड़े आए। उनके पिता ने कहा कि तुम्हारे पास तुम्हारे पिता और मां खड़े हैं, सबके नजर में बेदाग रहे ये जरूरी नहीं है। तुम्हें कमजोर नहीं हो, तुम्हारा बाप तुम्हारे साथ है। आगे बढ़ते चलो। अक्षरा ने ये भी कहा कि कितने दुख की बात है, एक बाप से कोई बोले कि तुम्हारी बेटी 3 महीने की प्रेग्नेंट है, तो उसे कैसा लगेगा।

कैसे शुरू हुई पवन सिंह संग अक्षरा सिंह की लव स्टोरी

मैं 2011 में फिल्म इंडस्ट्री में आई, रवि किशन के साथ डेब्यू का मौका मिला। फिल्म हिट हुई। मेरा नाम हुआ। चंद फिल्मों को करने के बाद पवन सिंह से मुलाकात हुई, साथ में हमने कुछ फिल्में की। मेरी उम्र ज्यादा नहीं थी, मैं मैच्योर नहीं थी। जो फिल्म आई मुझे लगता था कर लेना चाहिए। ये 2013-14 की बात है, हमने साथ में फिल्में की। नीलम सिंह से शादी के वक्त हमारे बीच कुछ नहीं था। हमारी मुलाकात नीलम की डेथ के बाद हुई। मैं जीटीवी का सीरियल काला टीका कर रही थी, वहां मेरी मुलाकात पवन सिंह से होती है। सामने से अप्रोच होता है, हमने फिल्म की, साथ में हमने 15 शोज किए, लोग पसंद करने लगे। मैं भी इमोशनल हो गई। मुझे लगा वो मेरे लिए बने हैं, उसके बाद जब उन्हें लगने लगा कि सब यही है। धीरे धीरे उनकी बातों में आने लगी मैं। बिहार-यूपी की लड़की जब किसी से कमिटेड हो जाती है तो लगता कि यही दुनिया है। फिर मैं मैडली उनके प्यार में थी। मुझे लगता था जो वो कह रहे वो सही है। मुश्किल से एक साल सब अच्छा चला। उसके बाद उनका डोमेनेटिंग वाला फेज शुरू हो गया।