पवन कल्याण साउथ का एक जाना-माना नाम हैं। उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रही है। साल 2008 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी नंदिनी से तलाक लेने के बाद 2009 में एक्ट्रेस रेणु देसाई से दूसरी शादी की थी। हालांकि, एक्टर का ये रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल पाया और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया।

इसके बाद नेता-अभिनेता पवन कल्याण ने एक बार फिर अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का सोचा और 2013 में रूसी एक्ट्रेस अन्ना लेज़नेवा से शादी की, लेकिन रेणु ने दोबारा शादी नहीं करने का फैसला किया। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी दूसरी शादी करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह क्यों नहीं कर पा रही हैं।

Jaat Movie Review: ‘जाट’ में दिखा सनी देओल का पुराना तेवर, साउथ स्टाइल में बनी फिल्म कितनी सफल? पढ़ें रिव्यू

रेणु इसलिए नहीं कर रहीं दूसरी शादी

निखिल विजयेंद्र सिम्हा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए रेणु ने बताया कि अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारी की भावना उन्हें दोबारा शादी करने से रोकती है। एक्ट्रेस ने कहा, “बेशक, मुझे भी एक साथी चाहिए, लेकिन यह मेरे बच्चों के प्रति मेरी जिम्मेदारी की भावना है जो मुझे ऐसा करने से रोकती है। अगर मैं इसे देखूं तो हां, मेरे पास एक प्रेमी होना चाहिए, मुझे शादी करनी चाहिए, मुझे एक लाइफ जीनी चाहिए, लेकिन जब मैं इसे बच्चों के व्यू से देखती हूं… तो।”

रेणु ने की थी आगे बढ़ने की कोशिश

पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने पवन कल्याण से तलाक लेने के बाद आगे बढ़ने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने बताया, “मैंने कोशिश की और सगाई कर ली, यह एक अरेंज्ड चीज की तरह था। हालांकि, मुझे एहसास हुआ कि मैं न तो रिश्ते के साथ न्याय कर पाउंगी और न ही बच्चों के साथ। मैं सिंगल पेरेंट हूं।

जब आप किसी से शादी करते हैं और उसके साथ बच्चे होते हैं तो यह अलग होता है,  लेकिन जब आपके किसी के साथ बच्चे होते हैं, तो किसी और का इस समीकरण में शामिल होना एक सेंसिटिव बात होती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि दूसरी बार रिलेशनशिप में आने से पहले अपनी बेटी आराध्या के 18 साल के होने और कॉलेज जाने का इंतजार कर रही हैं।”

ट्रोलर्स को लेकर क्या बोलीं रेणु

बता दें कि पवन कल्याण के साथ रेणु देसाई के तलाक को 13 साल हो चुके हैं , लेकिन अभिनेत्री को अभिनेता के फैंस द्वारा कई बार ट्रोल किया जाता है, जो कहते हैं कि उन्हें अपनी शादी में ज्यादा धैर्य रखना चाहिए था, क्योंकि एक्टर भगवान की तरह हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे अतीत का सदमा अभी भी मेरे साथ है। यह बोझ कभी नहीं जाएगा। यह तभी दूर होगा जब मेरी डेथ होगी। यह बोझ हमेशा के लिए रहेगा और मैंने इसके साथ शांति बना ली है। मैं अब इससे नहीं लड़ सकती।”

‘कुकर साथ ले जाते हैं…’, उपासना कोनिडेला ने राम चरण को लेकर किया खुलासा, बताया कैसी है पति को लत