तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में मिलावट के मामले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर साउथ एक्टर से आंध्र प्रदेश के आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने पवन कल्याण लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने के खुलासे पर दुख व्यक्त करते हुए सनातन धर्म रक्षा बोर्ड के गठन करने की मांग की थी।
उन्होंने लिखा था, “हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत तौर पर आहत हूं। अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अविलंब ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए।” लेकिन ये बात एक्टर प्रकाश राज को कतई पसंद नहीं आई और उन्होंने कल्याण को सलाह दे डाली।
प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, “डियर पवन कल्याण! ये उस स्टेट में हुआ है, जहां आप खुद डिप्टी सीएम हैं। प्लीज जांच करें, दोषियों को ढूंढें और एक्शन लें। आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं। केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से देश में पहले ही बहुत कम्युनल टेंशन है।”
भड़क गए पवन कल्याण
प्रकाश राज की सलाह से पवन कल्याण खासा नाराज हो गए और उन्होंने कहा, “मैं हिंदुत्व की पवित्रता और खाने की चीजों में मिलावट की बात कर रहा हूं। मैं इन मामलों में क्यों न बोलूं? मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन जब बात सेकुलरिज्म की हो तो ये म्यूचुअल होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी तिरुपति मंदिर की पवित्रता के मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मेरे लिए सनातन धर्म सबसे अहम है और इसकी जिम्मेदारी हर हिंदू को लेनी चाहिए। किसी दूसरे धर्म में ये घटना होती तो अब तक बड़ा आंदोलन खड़ा हो जाता।”
प्रकाश राज ने फिर दिया जवाब
अब प्रकाश राज ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो अभी शूटिंग के लिए बाहर हैं और लौट कर पवन कल्याण की बातों का जवाब देंगे। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “प्रिय पवन कल्याण गरु। मैंने आपकी प्रेस मीट देखी, मैंने क्या कहा और आप क्या समझे काफी आश्चर्यजनक है। मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं, आपके सवालों के जवाब देने वापस आऊंगा। तब तक आप मेरे पुराने ट्वीट देखें और समझे मैंने क्या कहा था।”
तेलुगु एक्टर विष्णु मंचू ने इस बहस में प्रकाश राज को फटकरार लगाई। विष्णु ने कहा था, “उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कड़ी जांच और एक्शन की मांग उठाई ताकी पवित्र परंपराओं की रक्षा हो सके। जब आप इस मुद्दे की बात कर रहे तो ये भी सोचना चाहिए इसमें सामुदायिक रंग कहां घोला जा रहा है।”
कार्थी भी बहस के बीच फंसे
बता दें कि पवन कल्याण और प्रकाश राज की बहस के बीच एक और एक्टर इस मामले पर बोलकर बुरा फंसा है। हम बात कर रहे हैं एक्टर कार्थी की। जिन्होंने आंध्र प्रदेश में हुए कार्यक्रम में लड्डू को लेकर बन रहे मीम्स दिखाते हुए कहा था कि इस मामले में हम बात नहीं कर सकते और ये कहते हुए वो हंस पड़े थे। इस गंभीर मुद्दे को मजाक में लेने के लिए पवन कल्याण, कार्थी से नाराज हो गए और कार्थी को ऐसे मुद्दों पर न बोलने की सलाह दी।
मीडिया के साथ बात करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अगर इस मामले में बात करना चाहते हैं तो समर्थन करें, या फिर इस पर कोई टिप्पणी नहीं करने से बचें। उन्होंने कहा, “अब किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर ऐसा कहने की हिम्मत कभी मत करना।” कार्थी ने इसके बाद पवन कल्याण से माफी मांगते हुए सफाई पेश की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “प्रिय पवन कल्याण सर, आपके प्रति गहरे सम्मान के साथ, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं। भगवान वेंकटेश्वर के एक विनम्र भक्त के रूप में मैं हमेशा हमारी परंपराओं का सम्मान करता रहा हूं।”