सुशांत सिंह राजपूत का टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ आज भी उनके फैंस का फेवरेट शो है। ऐसे में सीरियल के मेकर्स इस शो का दूसरा सीजन ला रहे हैं- पवित्र रिश्ता 2। शो Pavitra Rishta में अर्चना और मानव की जोड़ी को उस वक्त दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे और मानव के रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे।
इन दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन से ऑफ स्क्रीन तक इस शो से ही बनी थी। अब जब एक बार फिर से पवित्र रिश्ता 2 की शुरुआत हो रही है, तो अर्चना के किरदार में अंकिता और मानव के किरदार में नए एक्टर को लिया गया है। लेकिन ये बात सुशांत सिंह के फैंस को जरा भी पसंद नहीं आई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पवित्र रिश्ता बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है।
इतना ही नहीं सुशांत के कई फैंस पवित्र रिश्ता 2 में मानव का किरदार निभाने वाले एक्टर को भी ट्रोल कर रहे हैं। बताते चलें, शो में मानव का किरदार शाहीर शेख निभाएंगे। बनू मैं तेरी दुल्हन शो में दिव्यंका त्रिपाठी संग अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले एक्टर शाहीर ने एक से बढ़कर एक हिट सीरिल्स दिए हैं। बावजूद इसके पवित्र रिश्ता फैंस सुशांत की जगह किसी को लेने नहीं देना चाहते। फैंस इस हद तक शो मेकर्स से नाराज हैं कि वह अंकिता लोखंडे को भी ट्रोल कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही अंकिता और शाहीर ने पवित्र रिश्ता 2 के लौटने की खबर फैंस को दी थी। ऐसे में ट्विटर पर अब पवित्र रिश्ता 2 का फैंस द्वारा बहिष्कार हो रहा है। अंकिता और शाहीर ने अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर खबर के साथ पोस्ट की थी उसे कई फैंस ने रेड क्रॉस कर पोस्ट किया है।
एक यूजर ने पवित्र रिश्ता के लिए इमोशनल होकर लिखा- कोई भी सुशांत की जगह नहीं ले सकता है। तो किसी ने कहा- मानव सिर्फ सुशांत ही बन सकता है और बेस्ट परफॉर्म कर सकता है।
एक ने लिखा-‘सुशांत ने मानव बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस रोल में सुशांत ने अपना असली रूप दिखाया था। प्लीज पैसों के लिए इसे स्पॉइल मत करो। सुशांत के नाम पर ऐसे पैसे मत कमाओ।’
तो कोई बोला- ‘क्या कोई एकता कपूर को पूछ सकता है कि इस शो के दूसरे भाग को लाने की क्या ही जरूरत है? जब सुशांत हमारे बीच नहीं है तो उसे कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है। अगर इस भ्रम में हो तो बाहर आ जाओ।’ तो कोई अंकिता पर गुस्सा जाहिर करते हुए बोला- अरे यार अंकिता इमोशन कहां गए तुम्हारे?’