बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट को अपना प्यार का रिश्ता भी मिला। इनमें से एक पवित्रा पुनिया भी हैं, जिनका सीजन 14 में एजाज खान के साथ नाम जुड़ा था। हालांकि, बाद में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद हाल ही में पवित्रा फिर से सुर्खियों में आई, जब उन्होंने कबूल किया कि उन्हें एक बार फिर प्यार हो गया है। ये दिवाली एक्ट्रेस के लिए थोड़ी स्पेशल साबित हुई। एक्ट्रेस के प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड की झलक दिखा दी है। दरअसल, उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें देखने को मिला कि उन्हें एक मिस्ट्री मैन समंदर किनारे प्रपोज कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने हां कह दिया। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वह जल्द ही शादी करके मिसेज बनने वाली हैं।

Pavitra Punia Post

बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में किया प्रपोज

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को उनका जीवनसाथी मिल चुका है। एजाज खान से ब्रेकअप के बाद उन्हें एक बिजनेसमैन से बात हुआ, जिसके साथ उन्होंने अपना रिश्ता कबूल किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें देखने को मिला कि उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सिंगर ऋषभ टंडन का हुआ निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका

Pavitra Punia Engagement

इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां बोलकर गले से लगाया। हालांकि, किसी भी तस्वीर में दोनों का चेहरा साफतौर पर नजर नहीं आ रहा है। खैर, एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की हल्की झलक जरूर दिखाई दी। एक्ट्रेस के फैंस उनकी खुशी का हिस्सा बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है। ज्यादातर लोग पवित्रा को बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बॉयफ्रेंड का पूरा चेहरा ना दिखाने की शिकायत भी उनसे कर रहे हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस हमेशा से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। बीबी हाउस में एजाज खान के साथ उनका नाम जुड़ा था और घर से बाहर जाने के बाद भी उनका रिश्ता चला, लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। फाइनली अब पवित्रा ने लाइफ पार्टनर का चयन कर लिया है।