Pattas Movie Review, Rating LIVE Updates: धनुष (Dhanush) की फिल्म पट्टास (Pattas ) बिग स्क्रीन पर रिलीज कर दी गई है। R S Durai Senthilkumar के निर्देशन में बनी फिल्म पट्टास में धनुष के अलावा स्नेहा, महरीन पिरजाद (Mehreen Pirzada), नस्सर (Nassar) और नवीन चंद्रा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में धनुष डबल रोल में हैं। डायरेक्टर Senthilkumar ने फिल्म के बारे में बताया – ‘ये फिल्म मार्शल आर्ट Adimurai पर आधारित है। इस आर्ट को Cholas और Pandiyas द्वारा किया जाता था।’
पट्टास फिल्म से पहले धनुष और सेंथिलकुमार साथ में फिल्म Kodi में भी काम कर चुके हैं। फिल्म पट्टास और धनुष को लेकर डायरेक्टर Senthilkumar ने कहा- ‘मैं धनुष सर को बहुत पहले से जानता हूं। कोडी हमारी एक कमर्शल सक्सेसफुल फिल्म थी। इस बार पट्टास के साथ भी ऐसा हो जाए तो क्या बात।”
धनुष की ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि इसे 5 में से 4 स्टार्स दिए जा रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को मार्शल आर्ट्स पसंद करने वाले दर्शक खास तौर पर देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि धनुष की ये फिल्म बेहद शानदार है। किसी ने कहा- धनुष हर तरह के रोल में जम जाते हैं। तो कोई कह रहा है कि फिल्म में धनुष की डायलॉग डिलिवरी जबरदस्त है, जानिए कौन क्या कह रहा है फिल्म Pattas को लेकर:-
मूवी रिव्यू : Pattas
मूवी डायरेक्टर: सेंथिल कुमार
मूवी स्टार कास्ट: धनुष, स्नेहा, महरीन पिरजाद (Mehreen Pirzada), नस्सर (Nassar) और नवीन चंद्रा

Highlights
साउथ सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। धनुष को सुपरहिट फिल्म राझांणा में सोनम कपूर के देखा जा चुका है।
इस फिल्म में धनुष के अपोजिट स्नेहा और मेहरीन पीरजादा नजर आ रही हैं। जहां एक ओर फैंस धनुष के अभिनय के कायल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्नेहा ने भी फिल्म में शानदार काम किया है।
ये फिल्म धनुष ने डायरेक्टर Senthilkumar के साथ बनाई है। इससे पहले भी धनुष Senthilkumar के साथ नजर आ चुके थे। धनुष लीड में जम रहे हैं और इसमें भी दर्शकों से तारीफें बटोर रहे हैं।
धनुष के दोनों कैरेक्टर्स में वह बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि लग ही नहीं रहा कि धनुष ही दोनों कैरेक्टर्स को प्ले कर रहे हैं। दोनों कैरेक्टर्स में अलग अलग एक्टिंग के साथ डिफरेंस पैदा करना फैंस को उनकी ये क्वॉलिटी काफी भा रही है।
फिल्म में धनुष डबल रोल में नजर आ रहे हैं फिल्म में धनुष मार्शल आर्टस फाइटर की भूमिका में हैं,जिसकी मुलाकात कन्याकुमारी (Sneha) से होती है। शक्ति का Adimurai से गहरा संबंध है। शक्ति के पिता हैं Thiraviyamperumal। वह Adimurai के जबरदस्त फैन हैं। वह अपने बेटे को भी इस कला से कैसे निपुनकरते हैं फिल्म में दिखाया गया है।
पट्टास एक एक्शन फिल्म है जिसे RS Durai Senthilkumar ने बनाया है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है- Sendhil Thyagarajan और Arjun Thyagarajan ने। फिल्म Sathya Jyothi Films के बैनर तले बनी है। विवेक मेरविन ने इस फिल्म का म्यूजिक डिपार्टमेंट संभाला है। ओमप्रकाश ने फिल्म में कोरियोग्राफी की है।
Pattas में एक साथ सब कुछ है..
फुल ऑफ कॉमेडी है धनुष की Pattas: बताया जा रहा है कि धनुष की फिल्म में कॉमेडी कमाल की है। फर्स्ट हाफ कॉमेडी से भरपूर है। फाइटिंग सीन , रेवेंज सीन भी कमाल के हैं।
फिल्म देख ऐसे रिएक्ट कर रहे लोग, ट्विटर पर कह रहे यूजर्स आंसू निकल गए-रौंगटे खड़े हो गए।
पट्टास देख कर फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन: फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फर्स्ट हाफ फिल्म का जबरदस्त है। वहीं सेकेंड हाफ और भा मजेदार है।
धनुष के दोनों कैरेक्टर्स में वह बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि लग ही नहीं रहा कि धनुष ही दोनों कैरेक्टर्स को प्ले कर रहे हैं। दोनों कैरेक्टर्स में अलग अलग एक्टिंग के साथ डिफरेंस पैदा करना फैंस को उनकी ये क्वॉलिटी काफी भा रहीहै।
फिल्म में धनुष शक्ति (Sakthi) बने हैं। धनुष डबल रोल में हैं ऐसे में उनके कैरक्टर का दूसरा नाम है Thiraviyamperumal। धनुष बने शक्ति फिल्म में मार्शल आर्टस फाइटर की भूमिका में हैं,जिसकी मुलाकात कन्याकुमारी (Sneha) से होती है। शक्ति का Adimurai से गहरा संबंध है। शक्ति के पिता हैं Thiraviyamperumal। वह Adimurai के जबरदस्त फैन हैं। वह अपने बेटे को भी इस कला से कैसे निपुनकरते हैं फिल्म में दिखाया गया है।
धनुष की फिल्म का चिलब्रो सॉन्ग फैंस को बना रहा दीवाना, थिएटर्स पर सॉन्ग प डांस कर रहे दर्शक: गाना पहले ही हिट हो चुका है।थिएटर्स फिल्म में गाना चालू होते ही फैंस भी गाने में खूब एंजॉय कर रहे हैं।
पट्टास एक एक्शन फिल्म है जिसे RS Durai Senthilkumar ने बनाया है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है- Sendhil Thyagarajan और Arjun Thyagarajan ने। फिल्म Sathya Jyothi Films के बैनर तले बनी है। विवेक मेरविन ने इस फिल्म का म्यूजिक डिपार्टमेंट संभाला है। ओमप्रकाश ने फिल्म में कोरियोग्राफी की है।
कॉलीवुड में धनुष कई फिल्मों में डबलरोल कर के दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस बार भी धनुष अपन फैंस को डबलरोल करके रिझा रहे हैं। साल 2016 में बनी फिल्म Kodi में भी धनुष ने डबलरोल प्ले किया था। ये फिल्म बेहद सक्सेसफुल हुई थी। ये फिल्म भी धनुष ने डायरेक्टर Senthilkumar के साथ बनाई थी। अब एक बार फिर से धनुष Senthilkumar के साथ पट्टास लाए हैं। धनुष लीड में जम रहे हैं और इसमें भी डबलरोल के जरिए दर्शकों से तारीफें बटोर रहे हैं।
धनुष पोंगल के खास अवसर पर फैंस के लिए पट्टास ले आए हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का फर्स्ट हाफ शानदार बताया जा रहा है। फिल्म का पहला भाग कॉमेडी फन से भरपूर है। Thalaivan #ChillBro maja dance दर्शकों को खूब भा रहा है। दूसरे भाग में धनुष दोनों रोल्स में जम रहे हैं। इस फिल्म को कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर कहा जा रहा है।