Pati Patni Aur Woh: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्म देने के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में बॉलीवुड की नई हिट मशीन के नाम से जाने-जाने वाले एक्टर आयुष्मान ने कार्तिक आर्यन (kartik aryaan) की अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) के टाइटल ट्रैक धीमे-धीमे पर डांस करके सभी का दिल जीत लिया है।
फिल्म पति पत्नी और वो की लीड एक्ट्रेस और फिल्म बाला में आयुष्मान की को एक्टर भूमि पेडनेकर ने आयुष्मान के डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आयुष्मान, भूमि के साथ सॉन्ग धीमे-धीमे पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। भूमि ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है चांदनी रात में, हीरो आयुष्मान खुराना के साथ में, थैंक यू AK हमेशा इतना अच्छा होने के लिए लव यू।
मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें कार्तिक आर्यन उर्फ चिंटू त्यागी अपनी शादीशुदा जिंदगी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बीच पिसते हुए दिखे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और उसके कुछ ही दिन बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला सॉन्ग धीमे-धीमे भी रिलीज कर दिया जो कि कुछ ही वक्त में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया।
बता दें कि मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म पति, पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ये 1978 में आई बी आर चोपड़ा की इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं आयुष्मान खुराना बाला के साथ ही लगातार सातवीं हिट फिल्म दे चुके हैं। ड्रीम गर्ल और बाला जैसी शानदार फिल्मों के बाद आयुष्मान अब फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आएंगे जो कि अगले साल रिलीज होगी।