Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 3 Update: कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रही है। फिल्म ने 2 दिन के अंदर धमाकेदार कमाई की और अब तीसरे दिन भी कार्तिक की फिल्म ने जमकर पैसे कमाए हैं। फिल्म पति पत्नी और वो टोटल 34 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं साथ में रिलीज हुई पानीपत फुस्स होती नजर आ रही है।
कार्तिक की फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी हैं। इन चारों कलाकारों की अदाकारी फिल्म में धांसू है। तो वहीं अपारशक्ति की तो खूब तारीफें हो रही हैं। कार्तिक को फिल्म की जान बताया जा रहा है। भूमि की एक्टिंग के क्या ही कहने। वहीं अनन्या भी फिल्म में पूरा ग्लैमर छलका रही हैं। फिल्म पति पत्नी और वो ने तीसरे दिन कमाए 13.5 करोड़ रुपए। दूसरे दिन फिल्म ने कलेक्ट किए थे 11.50 करोड़ रुपए। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने लपेटे थे-8.75 करोड़ रुपए।
ट्रेड एनेलिस्ट का कहना है कि ये फिल्म अभी और ग्रोथ करेगी। वहीं दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की तगड़ी कमाई करेगी। पानीपत को ये फिल्म पूरी तरह से ओवरटेक करने की संभावना रखती है। हालांकि इस फिल्म के आगे और भी कई फिल्में चुनौती के तौर पर सामने खड़ी रहीं जैसे- ये साली आशिकी, कमांडो 3 आदि फिर भी इस कॉमेडी फिल्म को कोई हिला नहीं पाया:-
Highlights
कार्तिक की फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी हैं। इन चारों कलाकारों की अदाकारी फिल्म में धांसू है। तो वहीं अपारशक्ति की तो खूब तारीफें हो रही हैं। कार्तिक को फिल्म की जान बताया जा रहा है।
कार्तिक की फिल्म बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। कार्तिक की फिल्म ने अब दूसरा रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है। कार्तिक की फिल्में दिनोंदिन अच्छा कारोबार कर रही हैं। वहीं संजय दत्त की फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़रहा है। पानीपत के आगे पहले ही कार्तिक की फिल्म टफ कॉम्पिटीशन है। ऐसे में अब सूरजमल की कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से दर्शक और सिनेमाघरों की तरफ नहीं आ रहे।
यंगस्टर्स के दिल जीत रही पति पत्नी और वो, कार्तिक की लड़कियां हुई दीवानी: फैमिलीज को भी भा रही कार्तिक की ये फिल्म। इसी के साथ ही कार्तिक की ये फिल्म उनके करियर की बिगेस्ट ओपनर बन गई है।
कार्तिक की पति पत्नी और वो ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, ये फिल्म कार्तिक की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो ने धमाकेदार कमाई की है। इसी के साथ ही ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए हैं। ये कार्तिक की पहली ऐसी फिल्म है जिसने इतने करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में कार्तिक ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले कार्तिक की लुक्का छुप्पी के नाम ये रिकॉर्ड था।
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म हिट होने के बाद से बेहद खुश हैं। हाल ही में वह स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के लिए सितारों के बीच पहुंचे। ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म पति पत्नी औऱ वो के एक गाने में दीपिका पादुकोण के साथ फिर से डांस किया। इससे पहले दीपिका और कार्तिक एयरपोर्ट पर भी सेम गाने पर डांस करते नजर आए थे।
सोमवार को भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। शाम के शोज सिनेमाघरों में बुक दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है और लव ट्रांयगल के फंसे एक शख्स के जीवन में आए कंफ्यूजन को बड़े ही मजाकिया ढंग से दिखाती है। कार्तिक कुछ जगहों पर थोड़े ढीले जरूर लगे हैं पर भूमि और अनन्या का अभिनय शुरू से अंत तक चुस्त है। पर कॉमेडी का बड़ा दारोमदार अपारशक्ति खुराना के हिस्से आया है। इसके संवाद काफी आकर्षक हैं।
फिल्म की कहानी: कानपुर के PWD विभाग के इंजीनियर अभिनव त्यागी यानी कार्तिक की शादी होती है वेदिका यानी भूमि से। वेदिका दिमाग से स्मार्ट है और उसके पास फिजिक्स में MSc डिग्री रहती है। इसके साथ वह दिखने में भी खूबसूरत है। शादी के पहले ही वो अपने होने वाले पति को बता देती है कि उसका एक बॉयफ्रेंड भी था और वो सिंगल नहीं है। खैर दोनों की शादी हो जाती है और उसके बाद उसकी एक ही चाहत है कि दिल्ली जाकर रहें। पर ऐसा नहीं कर पाता और उलटे उसके जीवन में एक और लड़की आ जाती है तपस्या यानी अनन्या।
कार्तिक, भूमि और अनन्या की ये फिल्म साल 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक है। मुदस्सर अजीज की यह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का मूल आइडिया वही है, पति और पत्नी की जिंदगी में दूसरी औरत का प्रवेश या यूं कहें कि शादीशुदा लाइफ के बारे में। कार्तिक आर्यन ने इसमें पति अभिनव त्यागी की भूमिका निभाई है और भूमि पेडनेकर ने पत्नी वेदिका की। अनन्या पांडे बनी हैं ‘वह’ यानी दूसरी औरत, जिसका फिल्म में नाम है तपस्या।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक- निशाने पर लगा। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की जबरदस्त ग्रोथ। यूथ और फैमिलीज का दिल जीत रही है कार्तिक की फिल्म। ओपनिंग वीकेंड धमाकेदार होने वाला है।
फिल्म अभी ऐसे ही अच्छी खासी कमाई करती रहेगी ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे हैं। क्योंकि अभी फिल्म के पास काफी वक्त है। सिनेमाघरों में भी अभी ये ही कॉमेडी फिल्म बची है। दर्शक टेंशनफ्री होकर हंसने आते हैं। ऐसे में इस फिल्म की फिलहाल चांदी चांदी है। इसी के साथ ही कार्तिक की ये फिल्म संजय दत्त की फिल्म पानीपत के सामने काफी स्ट्रॉन्ग बनकर उभर सकती है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपए के करीब कमाए थे। पहले ही कहा जा रहा था कि ये फिल्म 9 से 11 करोड़ रुपए तो आसानी से कमा ही लेगी। वहीं दूरे दिन भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया। तीसरे दिन की कमाई मिला कर अब फिल्म टोटल 34 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।