ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास और पायल घोष की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी का 21 अगस्त को नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- पटेल की पंजाबी शादी का कल (22 अगस्त को) ट्रेलर रिलीज होगा। संजय चहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी। पोस्टर में ऋषि कपूर परेश रावल के कानों को पकड़कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं परेश रावल के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि वो परेशान हैं। इसपर लिखा है लड़ो मगर प्यार से।

इससे पहले 17 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म में परेश रावल ने गुजराती जबकि ऋषि ने पंजाबी शख्स का किरदार निभाया है। जिसे निभाना दोनों के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था। जहां एक सख्त तो दूसरा निश्चिंत है। तो किस तरह दोनों की मुलाकात होती है? तो हम आपको बता देते है। दरअसल वीर दास वो शख्स हैं जो दोनों को करीब लाते है। अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि फिल्म में वीर दास का किरदार गुजराती है या पंजाबी लेकिन इतना तो तय है वो अपनी पड़ोसन से शादी करने वाले हैं जो दूसरी संस्कृति से ताल्लुक रखती है।

ऐसा लग रहा है कि परेश रावल इस शादी के खिलाफ हैं। जहां एक तरफ फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ नया नहीं है। वहीं पहली बार परेश और ऋषि कपूर साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी वजह से फिल्म दोनों के फैंस और जबर्दस्त एक्टिंग के शौकीन लोगों के लिए मस्ट वॉच बन जाती है। दोनों ही एक्टर्स को किसी भी रोल में फिट होने के लिए जाना जाता है। सिनेकॉर्न एंटरटेनमेंट और भोलेनाथ मूवीज के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है।

पटेल की पंजाबी शादी में वीर दास और पायल घोष अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कलापी नगाडा और भारत पटेल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वहीं संजय चहल ने फिल्म की कहानी लिखने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है। सिनेमाघरों में फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I