बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की डेब्यू वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ पर विवाद गहराता जा रहा हैं। इस वेब सीरीज पर अब बीजेपी सांसद राजू बिष्ट नाराज हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पाताल लोक’ वेबसीरीज में नेपाली महिलाओं के लिए आपत्तिजनक डायलॉग पर भड़के BJP सांसद राजू बिष्ट ने मामले को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शिकायत करते हुए कहा- ‘निर्माताओं के खिलाफ सख्त एक्शन जरूरी। देश में डेढ़ करोड़ गोरखा, नेपाली बोलते हैं, सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है ।’

खबर मुताबिक दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने कहा- ‘अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी जाति विशेष के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। वेब सीरीज निर्माता एक साजिश के तहत रचनात्मकता के नाम पर गालियों और अश्लीलता से भरी सीरीज बना रहे, वह युवाओं का पथभ्रष्ट करने वाला है।’ वहीं इससे पहले  उत्तर प्रदेश के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर भी लोनी थाने में अनुष्का शर्मा और ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं पर तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने तथा भारत और हिन्दुओं की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

विधायक नंद किशोर के मुताबिक, वेब सीरीज में इस्तेमाल फोटो को उनकी व अनिल अग्रवाल की फोटो को एडिट करके बनाया गया है। ये उस वक्त की फोटो है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था। गौरतलब है कि इससे पहले लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने इस वेब सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजने के साथ ही इस नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।

बता दें कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है। वहीं बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। जयदीप अहलावत के अलावा नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने भी इस वेब सीरीज में काम किया है।