आज से हम जनसत्ता.कॉम के मनोरंजन के पेज पर CineGram की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको पुराने कलाकार और पुरानी फिल्मों से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने वाले हैं। पहले दिन हम बात करेंगे दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी के बारे में, कैसे फिल्म ‘सिलसिला’ से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।

साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ खूब मशहूर हुई और इसके साथ-साथ जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्म के लिए पहली पसंद परवीन बाबी थीं। जिन्हें बाद में जया ने रिप्लेस किया था। इस बात का खुलासा दिग्गज एक्टर रंजीत ने किया।

परवीन बॉबी का निधन 2005 में हो गया था, लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। लेकिन इंडस्ट्री में आज भी उनके करीबी दोस्त हैं, जिनमें से एक दिग्गज अभिनेता रंजीत भी हैं। एएनआई को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने इसका खुलासा किया, उन्होंने अपने और परवीन के बॉन्ड के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह इस फिल्म में कास्ट न होने पर उदास हो गई थीं।

रंजीत ने कहा,”वो मेरी खास दोस्त थी, वो पूरी तरह अकेली थी।  वो एक बहुत ही खूबसूरत महिला था। हमेशा हंसती रहती थी और हम उसे उसके दांतों की वजह से फावड़ा कहते थे। एक बार वो बहुत दुखी थी और रो रही थी। मैंने पूछा, ‘क्या हुआ परवीन?’ हम कश्मीर में थे।”

“मुझे ये कहने में कोई दिक्कत नहीं क्योंकि यही सच था। एक फिल्म बनी थी ‘सिलसिला’ और परवीन बॉबी इसकी असली हीरोइन थी लेकिन उसे छोड़ने के लिए कह दिया गया। एक फालतू के विवाद के कारण, उन्होंने रेखा और जया भादुड़ी को फिल्म में लिया वरना इसमें परवीन और रेखा थीं।”

फिल्म से जुड़े हैं और भी विवाद

इस फिल्म से जुड़े और भी विवाद हैं। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके कारण अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के रिश्ते भी खराब हुए थे। ये वो ही फिल्म है जिसके कारण रेखा और जया बच्चन में भी मनमुटाव हुआ था। रियल लाइफ की कथित लव स्टोरी की तरह फिल्म में भी एक लव ट्रायंगल था। कहा जाता है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे थे जिनसे जया को फर्क काफी फर्क पड़ा था। बताया जाता है कि इसी के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन का अपना अफेयर खत्म कर दिया था।