Parth Samthaan Exit CID: अभिनेता पार्थ समथान छोटे पर्दे के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने ‘प्यार तुने क्या किया’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे कई शो में काम किया। इसके अलावा उन्हें ‘घुड़चढ़ी’ समेत कई मूवीज में भी देखा गया। एक्टर ने लगभग 5 साल के बाद टीवी पर वापसी की और सीआईडी शो में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाई। दरअसल, एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की शो में मौत हो जाती है और इसके बाद पार्थ एसीपी आयुष्मान बनकर शो में आते हैं।
पार्थ की एंट्री के बाद फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई। कुछ लोग शिवाजी साटम की जगह उन्हें देखकर निराश हो गए, तो कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की और उनका उत्साह बढ़ाया। अब पार्थ ने खुद यह खुलासा कर दिया है कि इस शो में उनका सफर खत्म होने वाला है। वहीं, शिवाजी शो में आने वाले हैं।
CID से एक्जिट होंगे पार्थ समथान
हाल ही में पिंकविला से बातचीत करते हुए खुद अभिनेता ने यह खुलासा किया कि उनकी भूमिका हमेशा एक शॉर्ट-टर्म की अपीयरेंस था। पार्थ ने कहा, “सीआईडी जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। भले ही यह थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो। मैं सिर्फ कुछ एपिसोड के लिए एक गेस्ट भूमिका के लिए था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।”
पार्थ ने आगे कहा, “शुरू में, हम इस पर कोई पुष्टि नहीं कर सके, क्योंकि इससे शो का उत्साह खराब हो जाता और अब शिवाजी सर की वापसी के साथ सीआईडी टीम में उस मोल के खुलासे का रोमांचक मोड़ बहुत जल्द सामने आएगा।” पार्थ ने कहा कि उन्हें मिली प्रशंसा के लिए वह आभारी हैं। वह अब सीआईडी में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर अपना ध्यान फोकस करेंगे।
बता दें कि सीआईडी शो को फिर से टीवी पर शुरू किया गया है। पहले यह 1998 से 2018 तक चला था। हालांकि, फिर इसे अचानक बंद कर दिया गया। अब दिसंबर 2024 में इसके दूसरे सीजन की शुरूआत की गई। इस शो में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी की तिकड़ी एक बार फिर देखने को मिली।