Parmanu box office collection: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम औैर डायना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु’ 25 मई को सिनमाघरों में आ चुकी है। जॉन के प्रोडक्शन की इस लेटेस्ट फिल्म को दर्शक वर्ग काफी पसंद कर रहा है। फिल्म ने अपने पहले दिन 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेशन्स थीं कि परमाणु और अच्छा बिजनेस करेगी। लेकिन फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 4. 82 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म के अपने अपने पहले दिन में इतनी कम कमाई करने का कारण है आईपीएल। आईपीएल सेमी फाइनल होने के चलते फिल्म के दर्शक कहीं न कहीं बंट गए। इसका असर फिल्म के पहले दिन की कमाई पर पड़ा। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 7.64 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने अब तक 12.46 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
बता दें, जॉन अब्राहम की परमाणु देश भर में 1935 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। ओवरसीज 270 और वर्ल्ड वाइड 2205 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई। वहीं ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को वन वर्ड रिव्यू में आउटस्टैंडिंग माना। फिल्म को 4 स्टार दिए गए हैं। इतना ही नहीं फिल्म परमाणु की तारीफ में पोस्ट करते हुए तरण आदर्श ने लिखा, ‘हिंदी सिनेमा की सबसे बहतरीन फिल्मों में से एक है परमाणु। फिल्म का क्लाइमेक्स आपको दूसरे लेवल पर ले जाएगा। फिल्म को स्टैंडिग ओविएशन मिलना चाहिए। इसे बिलकुल मिस मत कीजिएगा।’
Solid word of mouth catches up… SUPERB 58.51% growth for #Parmanu on Day 2… Biz is likely to be affected today [evening onwards] due to IPL finals… A strong hold on Mon could make up for revenue loss… Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr. Total: ₹ 12.46 cr [1935 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2018
तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर उम्मीद जताई है कि पहले दिन की कमाई की कमी ‘परमाणु’ शनिवार और रविवार को पूरा कर पाएगी। तरण आदर्श ने लिखा- परमाणु के पहले दिन को आईपीएल सेमी-फाइनल ने हिट कर दिया। शनिवार और रविवार को फिल्म रिकवरी कर पाए।’
Limited promotions and IPL semi-final hits the biz of #Parmanu on Day 1… Yet, the wonderful word of mouth should help recover lost ground on Sat and Sun… Fri ₹ 4.82 cr [1935 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2018