बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राजनेता राघव चड्ढा से शादी की है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा की शादी तय हुई तो लोग हैरान रह गए। दरअसल परिणीति चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी। परिणीति ने कहा था: ‘आई डोंट वॉन्ट टू मैरी एनी पॉलिटिशियन एवर’। मगर जब उनकी शादी राघव चड्ढा से हुई तो उनका इतना मीम बना कि वो खुद परेशान हो गईं। परिणीति के इंटरव्यू का वो हिस्सा और पॉलिटिशियन से उनकी शादी की क्लिप जोड़कर लोगों ने खूब मीम बनाया। एक्ट्रेस तक भी वो मीम पहुंचे और अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है।
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा गेस्ट बनकर पहुंचे थे, यहां परिणीति से उनके बयान के बारे में पूछा गया जहां उन्होंने कहा था कभी वो किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी। जवाब में परिणीति ने कहा, ”ये सच है, मैंने क्यों कहा? इतना मीम मेरा लाइफ में कभी नहीं बना… पहले जो पॉलिटिशियन को लेकर मेरी अंडरस्टैंडिंग थी वो ऐसी थी, मेरे माइंड में पॉलिटिशियन को लेकर जो छवि थी वो अलग थी कि पॉलिटिशियन मेरी एज के नहीं होते। मेरे माइंड में जो इमेज थी पॉलिटिशियन की वो ऐसी नहीं थी।”
इसी इंटरव्यू में परिणीति ने बताया कि इंग्लैंड में उन्हें एक अवॉर्ड मिलना था। आउटस्टैंडिंग एंटरटेनर मुझे मिल रहा था, और आउटस्टैंडिंग पॉलिटिशियन राघव को मिल रहा था। परिणीति ने बताया कि उनके भाई ने कैजुअली उनसे पूछा कि किसी अवॉर्ड के लिए आई हो? किसे कौन सा अवॉर्ड मिल रहा है? उस वक्त मैं राघव को नहीं जानती थी, मैंने उसे बोला कि कोई राघव चड्ढा आ रहा है। तो मेरे भाई का मुंह खुल गया आंखें खुल गई, बोला सच में राघव चड्ढा इज कमिंग। परिणीति ने कहा इतना हैरान होने वाली क्या बात है, तो उसके भाई ने बताया कि और उनका एक और भाई दोनों राघव चड्ढा के फैंस हैं, स्पेशली कोविड में उनका काम देखकर।
परिणीति ने बताया कि अवॉर्ड शो वाले दिन मैंने ऑर्गनाइजर से कहा कि वो अपना अवॉर्ड लेकर निकल जाएंगी मगर वो राघव चड्ढा से एक बार मिलना चाहती हैं। तो अवॉर्ड लेने के बाद परिणीति राघव से मिलीं, उन्होंने राघव चड्ढा से बताया कि उनके दो भाई आपके बहुत बड़े फैन हैं। थोड़ी बात हुई फिर परिणीति ने कैजुअली बोल दिया कि जल्द ही मिलते हैं, तो राघव ने बोल दिया कि कल सुबह ही मिलते हैं। इसके साथ ही दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ।
राघव ने बताया कि जब परिणीति अपनी फिल्म की शूटिंग पंजाब में कर रही थीं उस वक्त वो भी पंजाब में काम कर रहे थे। उन्हें पता चला परिणीति वहां हैं तो वो उनसे मिलने पहुंच गए। राघव ने बताया कि दोनों शुरू में छुप-छुपकर मिलते थे।
South Adda: ‘पुष्पा 2: द रूल’ हुई हिट या है औसत? जानिए फिल्म का बजट और अल्लू अर्जुन की फीस