परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उनके फैंस बेसब्री से नए-नए अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं। शादी की तस्वीरें और कुछ वीडियो क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन मिस से मिसेज बनीं परिणीति चोपड़ा ने शादी का खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें शादी पर उनकी एंट्री के वक्त खुद परिणीति की आवाज में गाना बज रहा है।
जी हां! परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में एंट्री के वक्त के लिए खुद एक गाना रिकॉर्ड किया था। जो उन्होंने अपने पति राघव को डेडिकेट किया है। गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं। वीडियो उदयपुर शहर के नजारों से शुरू होता है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे परिणीति छुपकर बारात को देख रही थीं। इसके साथ ही उनकी एंट्री, जयमाला, सिंदूरदान आदी सब की झलक इस वीडियो में दिखाई गई है। परिणीति और राघव की खुशी इस वीडियो में साफ नजर आ रही है।
वीडियो में बताया गया है कि शादी का गाना ‘ओ पिया’ परिणीति ने खुद अपने पति राघव के लिए गाया है। वीडियो में एक्ट्रेस की एंट्री के वक्त ये गाना बज रहा है और वह इसके साथ लिप सिंक कर रही हैं। वीडियो में कुछ इमोशनल पल भी हैं, जिनमें से एक है जब परिणीति के भाई, बहन की शादी देख अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा है, “मेरे पति के लिए… सबसे खास गाना जो अब तक मैंने गाया है। तुम्हारी तरफ चल कर आना, बारात से छिपना, ये शब्द गाना और मैं क्या ही कहूं… ओ पिया, चल चले आ…” इसके साथ ही परिणीति ने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। परिणीति के फैंस के साथ-साथ उनके दोस्त और बॉलीवुड के तमाम लोगों ने उनकी पोस्ट पर खूबसूरत कमेंट्स किए हैं।
राघव ने लुटाया प्यार
इसी वीडियो को राघव चड्ढा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा तोहफा मिलेगा। मुझे लगता है कि मेरी सिंगर पत्नी को मुझे सरप्राइज देना अच्छा लगता है। मैं सचमुच अभिभूत हूं.. तुम्हारी आवाज अब मेरे जीवन…हमारे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है.. धन्यवाद मिसेज चड्ढा। मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं।”