Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा ओपन-अप होना पसंद नहीं करतीं। लेकिन हाल ही में परिणीति ने बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जिसने उन्हें तोड़ कर रख दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित परिणीति ने बताया कि उनका दिल एक बार बहुत ही बुरी तरह से टूट गया था। हालांकि उन्होंने उस वक्त में खुद को बड़ी मुश्किल से संभाल लिया था।
परिणीति ने बताया कि वह वक्त बहुत ही मुश्किलों भरा और खराब था, क्योंकि उन्होंने उस तरह का रिजेक्शन अपनी जिंदगी में कभी नहीं झेला था। उस वक्त उन्हें अपनी फैमिली की सबसे ज्यादा चाह थी।
परिणीति इसको लेकर कहती हैं कि ऐसा वक्त भी नसीब में जरूरी है, इसी की वजह से वह आज इतनी मेच्योर हो पाई हैं। उन्होंने कहा- ‘ उस वक्त मेरा दिल बुरी तरह से टूट गया था। लाइफ में ऐसे वक्त ने मुझ को बहुत शक्ति दी और हर मुसीबत से लड़ने का तरीका सिखाया। इसके लिए मैं भगवान की शुक्रगुजर हूं कि मेरी जिंदगी में ऐसा वक्त आया।’
बता दें, इन दिनों परिणीति चोपड़ा और Charit Desai को लेकर रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं। हालांकि परिणीति ने इस बाबत कहा कि वह कन्फर्म भी नहीं करेंगी और न ही इस बात से इनकार करेंगी ‘क्योंकि आसपास थोड़ा मिस्ट्री होनी जरूरी है।’
फिलहाल परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म Jabariya Jodi के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। परिणीति के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। दोनों मिलकर इन दिनों अपनी फिल्म का भरपूर प्रमोशन कर रहे हैं। परिणीति और सिद्धार्थ की Jabariya Jodi की तीसरी बार रिलीज डेट बदली है।ऐसे में इस बार ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।