फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पंजाबी एक्टर सिंगर के दलजीत दोसांज के लिए काफी लकी दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि खबर है कि 80 के दशक की एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म चमेली की शादी का रीमेक बनाया जा रहा है। इस फिल्म में दलजीत और परिणीति को कास्ट करने की बात चल रही है। अगर ऐसा हो जाता है तो बॉलीवुड को एक फ्रेश जोड़ी मिल सकती है।

फिल्म में परिणीति अमृता राव की अदाएं निभाती दिखेंगी और अनिल कपूर के भोलेपन को दलजीत पर्दे पर उतारेंगे। फिलहाल अभी कुछ कनफर्म नहीं है। लेकिन एक वेबसाइट ने खबर दी है कि फैंटम ने इस फिल्म की रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं और रोहित जुगराज फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि ऑल टाइम कॉमेडी फिल्म चमेली की शादी के रीमेक राइट्स पर किंग खान की भी नजरें थीं। लेकिन दीपक मुकुट जो फिल्म के को प्रोड्यूसर हैं उन्होंने फैंटम के मनी हैंडलर मंटेना से पहले ही डील फाइनल कर ली।