फैंस के बीच बाबू भैया के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता और सांसद पद्मश्री परेश रावल आज अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं। कला फिल्में,कॉमेडी, एक्शन फिल्मों के खलनायक हर भूमिका में उन्होंने अपने अभिनय से मुख्य किरदारों के बराबर और कुछ जगहों पर उससे अधिक सराहना पाई है। तीन दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है। कॉमेडी किरदार निभाने के मामले में तो परेश रावल को कोई जवाब ही नहीं है। बाबू भैया फिल्मों के अलावा सोशल मुद्दों पर भी काफी बेबाकी से अपनी राय रहते हैं। लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम लोगों को पता है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में बताते हैं।

बैंक की जॉब करते थे अभिनेता: बॉलीवुड एक्टर के बारे में यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि परेश फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब किया करते थे। हालांकि जल्द ही उन्हें पता चल गया था कि उनसे यह काम नहीं होगा और उन्होंने बैक की नौकरी छोड़ दी। और फिल्मों में अपनी किस्मत अजमाई।

ऐसे बनाया फिल्मों में करियर: परेश रावल ने साल 1995 में फिल्म अर्जुन से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। अभिनेता ने करियर के शुरूआत में काफी नेगेटिव रोल निभाए, कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। एक्टर अपने करियर में करीब 270 फिल्मों में अब तक काम कर चुके हैं। वह जल्द दी हंगामा-2 और फिल्म तूफान में नजर आएंगे।

बॉस की बेटी पर आया दिल: एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जब स्वरुप को पहली बार देखा था तो देखते ही उन पर दिल हार बैठे थे और परेश ने अपने दोस्त महेंद्र जोशी को यह बात बताते हुए कहा था ”यह लड़की मेरी पत्नी बनेगी”। यह सुनकर महेंद्र ने उनसे कहा था, ”तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है उस बॉस की बेटी है वो। तो बात पर परेश ने कहा था,”किसी की बेटी हो ,बहन हो, मां हो,मैं इसके साथ शादी करूंगा।”

मिस इंडिया से की शादी: स्वरुप संपत को परेश रावल ने 1975 में प्रपोज किया था। इसी दौरान साल 1979 में स्वरुप ने मिस इंडिया कॉन्सटेस्ट में हिस्सा लिया था और वह जीत गईं। परेश व स्वरुप ने एकदूसरे को 12 साल तक डेट किया और साल 1987 में घर वालों की मौजूदगी में शादी रचा ली। परेश और स्वरुप दो बच्चों के पेरेंटस हैं।