अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल सोमवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर परेशान कर रहे एक फैन से भिड़ गए। रावल एयरपोर्ट से फोन पर बात करते हुए बाहर निकले, इसी दौरान एक फैन ने बिना उनसे पूछे सेल्फी लेने की कोशिश की। इससे परेश रावल चिढ़ गए और उन्होंने फैन को एक तरफ धकेल दिया और तेजी से आगे चले गए।
Also Read: सलमान, रणबीर के बाद अब आलिया के ब्यॉयफ्रेंड संग जुड़ा कैटरीना का नाम!
एयरपोर्ट पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ”एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद परेश काफी समय तक बाहर अकेले खड़े रहे। वे काफी गंभीर लग रहे थे और शायद अपने ड्राइवर को ढूंढ रहे थे। वे लगातार फोन पर बात कर रहे थे। इसी दरमियान एक व्यक्ति ने बिना पूछे उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। परेश को यह अच्छा नहीं और उन्होंने उसे दूर धकेल दिया।”
Alsor Read: तो शादी की तैयारियों में जुटे सलमान, 50 की उम्र में तीसरी बार करा रहे हेयर ट्रांसप्लांट!
हाल के दिनों में इस तरह की काफी घटनाएं देखने को मिली है। पिछले दिनों ही अक्षय कुमार के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को उनके बॉडीगार्ड ने मुक्का मार दिया था। यह घटना कैमरे पर कैद हो गई थी। हालांकि बाद में अक्षय कुमार ने कहा था कि उनके बॉडीगार्ड को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
Also Read: सलमान, रणबीर के बाद अब आलिया के ब्यॉयफ्रेंड संग जुड़ा कैटरीना का नाम!