बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल का आज 66वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर आम जन तक उन्हें खूब सारी बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्मों में परेश रावल अकसर या तो विलेन या कॉमिक रोल अदा करते हुए नजर आए हैं। लेकिन अपनी असल जिंदगी में परेश रावल किसी रोमांटिक हीरो से कम नहीं हैं। परेश रावल और मिस इंडिया रह चुकीं स्वरूप संपत की लव स्टोरी कुछ ऐसी है कि कोई भी उसपर फिल्म तक बना सकता है। खुद स्वरूप संपत ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि परेश रावल उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे और उन्होंने पास जाकर मिस इंडिया से शादी तक की बात कर ली थी।

परेश रावल और स्वरूप संपत की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। एक्टर ने पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत को देखते ही अपने दोस्तों से कह दिया कि मैं एक दिन इससे शादी करूंगा। यहां तक कि स्वरूप संपत ने भी एक्टर की इन बातों पर जबरदस्त रिएक्शन दिया था।

बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक स्वरूप संपत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने पिंक साड़ी पहनी हुई थी और सभी को ब्रोशर्स बांट रही थी। तभी वहां से परेश अपने दोस्तों के साथ गुजरे और उन्होंने कहा कि वह मुझसे शादी करेंगे। उन्होंने यह बात मुझसे पास आकर कही, लेकिन मैंने उन्हें उस वक्त अनदेखा कर दिया।”

स्वरूप संपत ने परेश रावल के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “परेश इतने ज्यादा शर्मीले थे कि उन्होंने उस दिन के बाद करीब एक साल तक मुझसे बात ही नहीं की थी।” स्वरूप संपत ने इंटरव्यू में बताया कि वह एक प्ले के दौरान परेश रावल की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हो गई थीं और उन्होंने एक्टर को खासतौर पर बधाइयां भी दी थीं।

स्वरूप संपत ने परेश रावल के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने उन्हें एक प्ले के दौरान देखा था और उनकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त थी। मेरा मतलब है कि स्टेज पर परेश रावल को देखना बिल्कुल अलग ही था। एक इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिता हुई थी, मैं दूसरे कॉलेज में थी और एक प्ले हुआ, जिसमें परेश भी मौजूद थे।”

स्वरूप संपत ने परेश रावल के बारे में आगे कहा, “यह प्ले पूरी तरह से हिंसा और अभद्र भाषा से भरा हुआ था। जब यह नाटक खत्म हुआ तो दर्शकों में भी सन्नाटा फैल गया था। उसके बाद जैसे ही भीड़ कम हुई, मैं परेश रावल को बधाइयां देने के लिए बैक स्टेज गई, क्योंकि उन्होंने वाकई में बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था।