लीना यादव की ‘पार्च्ड’ में बोल्ड दृश्य करने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें इससे कोई परहेज नहीं है। राधिका ने कहा, “मुझे बोल्ड दृश्य करने में कोई परेशानी नहीं है। मैं वैश्विक सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हूं और मैंने काफी यात्रा की है, इसलिए मुझे इन सबको लेकर कोई झिझक नहीं है। मैंने भारत में और विदेशों में लोगों को मंच पर नग्न प्रस्तुतियां देते देखा है।”
उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपने शरीर को लेकर शर्म क्यों करनी चाहिए। मैं बतौर एक कलाकार इसे एक माध्यम के तौर पर इस्तेमाल करती हूं।”
‘पाच्र्ड’ में राधिका के साथी कलाकार आदिल हुसैन के साथ अंतरंग दृश्य अगस्त में ऑनलाइन लीक हो गए थे। लेकिन राधिका का कहना है कि वह इसकी परवाह नहीं करतीं।
बता दें कि जल्द राधिका की ये फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के कुछ बोल्ड सीन्स कई जगहों पर पॉर्न कहकर बेचे जा रहे थे।फिल्म के बोल्ड लव मेकिंग सीन्स के चलते कोलकाता में इसकी सीडी पॉर्न कहकर 90 रुपए में बेची जा रही है। इस फिल्म में एक्टर आदिल हुसैन और राधिका आप्टे का एक लव मेकिंग सीन है। यह सीन अगस्त में इंटरनेट पर लीक हो गया था। इंटरनेट पर लीक हुए इस सीन की वजह से फिल्म लगातार सुर्खियों में रही है। इससे पहले बातचीत में फिल्म के एक्टर आदिल ने कहा था, मुझे इसके बारे में गूगल से पता चला था, देखकर बहुत अजीब लगा कि इस बात को किस तरह परोसा जा रहा है। इससे पता चलता है कि हमारे समाज के लोग सेक्स को लेकर कितने ज्यादा ऑबसेस्ड हैं।
आदिल ने इस क्लिप को दिए नाम पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा इसे आदिल हुसैन सेक्स सीन नहीं राधिका आप्टे सेक्स सीन टाइटल दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई पुरुष ऐसा करता है तो यह और बात है जबकि अगर कोई महिला ऐसा करती है तो यह एक मुद्दा बन जाता है।
Read Also:पॉर्न बताकर बेचे जा रहे हैं राधिका आप्टे की आने वाली फिल्म के न्यूड सीन
#Parched releases on the 23rd Sep!! ❤️
A photo posted by Radhika Apte (@radhikaapte) on
A photo posted by Radhika Apte (@radhikaapte) on
A photo posted by Radhika Apte (@radhikaapte) on