बाहुबली और बाहुबली 2 की सफलता के बाद प्रभास एक ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्हें अब हर घर में पहचाना जाता है। बहुत से फिल्म निर्माता एक्टर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि अपनी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से प्रभास ने फीस भी बढ़ा ली है। बाहुबली 2 के लिए एक्टर ने केवल 20-25 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन अपनी अगली फिल्म साहों के लिए उन्होंने फीस बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए कर ली है। जी हां आपने पढ़ा। इतनी ही फीस बॉलीवुड के बहुत से एक्टर लेते हैं खासतौर से खान।
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने साहो के लिए अपनी फीस 30 करोड़ रुपए रखी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। वहीं इसकी शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, अबू धाबी और बुचारेस्ट में होगी। काफी समय से फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पहले अनुष्का शेट्टी के प्रभास के साथ काम करने की खबर थी। लेकिन फिर उनके बाहर निकलने की खबरें सामने आई थीं। अब खबरे हैं कि साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। दोनों पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस खबर को खुद यूवी क्रिएशन के प्रोड्यूसर वामसी और प्रमोद ने कंफर्म किया है। उन्होंने कहा- श्रद्धा इस रोल के लिए परफेक्ट च्वाइस थीं। हम उन्हें फिल्म में लाकर काफी खुश हैं।
प्रोड्यूसर्स ने आगे कहा- साहो प्रभास की पहली ऐसी फिल्म है जिसे हिंदी में शूट किया जाएगा। इसी वजह से यह हमारे लिए काफी स्पेशल है। यह एक काफी महत्वकांक्षी फिल्म है जिसमें बड़े स्तर पर एक्शन सींस देखने को मिलेंगे। साहो का म्यूजिक शंकर, एहसान और लॉय देंगे वहीं गीतों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य लिखेंगे। फिल्म में नील नितिन मुकेश भी अहम भूिमका में नजर आएंगे।
फिल्म का टीजर बाहुबली 2 के साथ पहले ही रिलीज किया जा चुका है। सुजीथ के निर्देशन में बनने वाली साहो अगले साल रिलीज होगी। निर्माताओं ने एक्शन सींस के लिए एक हाईप्रोफाइल एक्शन कोरियोग्राफर को हायर किया है। इसके अलावा फिल्म में ढेर सारा सीजीआी और वीएफएक्स इफेक्ट्स डाले जाएंगे। वहीं इसमें दो तरह के प्रभास देखने को मिलेंगे।