Pankaj Tripathi Post: बिहार में पिछले कुछ वक्त में कई बच्चे दिमागी बुखार से अपनी जान गवां चुके हैं। एन्सेफलाइटिस नामक इस बुखार के चलते अबतक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपना दुख जता रहे हैं। बिहार से ताल्लुक रखने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बिहार में बच्चों की मौत पर दुख जताया है। पंकज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी है।

पंकज ने ट्विटर पर लिखा- ”मुजफ्फरपुर की घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। बहुत विचलित महसूस कर रहा हूं। समझ नहीं आता किस किस को दोष दें। एक देश, एक राज्य, एक राज्य और एक व्यक्ति हर स्तर पर यह हमारी असफलता है । हम किस सदी में जी रहे हैं? आत्मा को गिरवी कर इमारतें खड़ी कर लेना विकसित कैसे हो सकता है? सरकार, अधिकारी, सिस्टम, समाज, आप और हम सब को बच्चों से माफी मांगनी चाहिए।”

पंकज त्रिपाठी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ”मैं बस इतना जानती हूं यदि किसी विदेशी ताकत ने देश में घुसकर बच्चों की जान ली होती, तो इस वक्त हम उनके साथ युद्ध कर रहे होते, हम यहां तो सब अपने ही लोग हैं, दुखद!” पंकज की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं।

करियर की बात करें तो पंकज त्रिपाठी रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-2’ और ‘सेक्रेड गेम्स-2’ शामिल हैं। पंकज की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रिचा चड्ढा संग फिल्म ‘शकीला’ में नजर आने वाले हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)