पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा का एक स्थापित नाम बन चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म, ‘मिमी’ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है लेकिन इसी बीच उन्होंने कहा है कि वो एक्टिंग करते करते थक गए हैं और उनका मन अब इससे कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का भी होता है। पंकज त्रिपाठी आज इतना बड़ा नाम बन चुके हैं कि उनके पास कई पेंडिंग प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे और उन्हें फाइट मास्टर की गाली सुननी पड़ी थी।
पंकज त्रिपाठी को ऐसे किसी ने कभी गाली नहीं दिया था लेकिन जब उनके फाइट मास्टर ने उन्हें गाली दिया तो वो बेहद गुस्से में आ गए थे। उन्होंने सोचा था कि फाइट मास्टर को पीटकर वो अपने घर चले जाएंगे और एक्टिंग छोड़ देंगे।
पंकज त्रिपाठी ने इस बात का जिक्र जाकिर खान को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं पहली बार एक्शन कर रहा था, मुझे कोई आइडिया नहीं था कि गोली लगने पर कैसे रिएक्ट करना है। तीन चार टेक हो गया। एक्शन वाले वैसे ही थोड़ा गाली-गलौच में बात करते हैं। अब मैं उसमें फंसा हुआ था, तीन चार टेक हो गया तो उन्होंने गाली दे दी।’
उन्होंने आगे बताया, ‘उन्होंने अपने असिस्टेंट से कहा कि किस ** को पकड़ लाए हो। उन्होंने ऐसे गाली दिया कि मैं अभी इस्तेमाल भी नहीं कर सकता। मैं गांव का आया हुआ व्यक्ति, अभिनय में तो आ गया लेकिन हम गाली के लिए तो तैयार नहीं थे। मेरा मूड एक दम खराब। आ रहा था तो एक्टर बैठे थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तो मैंने कहा कि उसने मुझे गाली दी है। उसको तो मैं छोडूंगा नहीं, एक्टिंग करना ही नहीं है अब। आज उसका सिर कूटकर निकला जाऊंगा।’
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उस एक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि वो अपनी एक्टिंग पर काम करें, एक दिन ऐसा आएगा जब यही फाइट मास्टर सर बोलेंगे आपको। ये बात सच भी हुई। 8 सालों बाद उसी फाइट मास्टर ने पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म देखकर उनसे कहा था कि सर क्या काम किए हो आप।
पंकज त्रिपाठी पहली बार गाली सुनकर भले ही भड़क गए हों, लेकिन उनकी फ़िल्मों, वेब सीरीज में गाली का इस्तेमाल दिखाई पड़ता है। उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दोनों ही सीजन में गालियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया है।
इस बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि वो अपनी स्क्रिप्ट खुद ही सेंसर करते हैं और बहुत जरूरी होने पर ही गालियों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा था कि सनसनी के लिए वो कोई भी हरकत नहीं करते हैं।
