Pankaj Tripathi : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी अभिनय की दुनिया में आने से पहले किसानी और खेती का काम करते थे। पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि वह मजदूरों के साथ खुद खेती किया करते थे। पंकज ने बैंगन, धान, आलू, टमाटर प्याज, घिया हर तरह की सब्जी की खेती की। पंकज आज जिस मुकाम में ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। उनका स्ट्रगल जीवन में बहुत रहा है।
इतने बड़े स्टार बनने के बाद आज भी पंकज त्रिपाठी अपनी मिट्टी से जुड़े हैं। एक्टर बताते हैं कि एक वक्त था जब 600 रुपए के चक्कर में वह सारी सारी रात खेतों में ही काटते थे। 600 रुपए किसान के लिए बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में वह बताते हैं कि वह थोड़े में कैसे खुश रहते थे और कैसे मेहनत करते थे। पंकज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार वह साल भर तक घर से दूर रहे थे। वह खेतो में ही अपना सारा वक्त गुजारते थे औऱ फिर खेत में ही सो जाते थे।
इसके पीछे की वजह थी 600 रूपए। दरअसल, पंकज त्रिपठी के खेत में एक मोटर लगी हुई थी जिसका नाम उन्होंने रखा था-अतुल शक्ति। अतुल शक्ति मशीन 5 हॉर्सपावर जितनी शक्तिशाली थी। पंकज बताते हैं कि ‘उसे डीजल से चलाया जाता था। तो रात को चोर आते थेऔऱ डीजल इंजन में दो पार्ट होते हैं जो बड़ी आसानी से निकल जात हैं, वह उन्हें चोरी करने की फिराक में रहते थे।’
पंकज आगे बताते हैं- ‘वो एलिमेंट उस वक्त 600 रुपए में आया करते थे। तो ऐसे में उनकी रक्षा के लिए हम गर्मियों में एक खाट लेकर वहां चले जाया करते थे। वहीं सर्दियों में पुवाल की झोपड़ी बनती थी। ट्यूबवेल के पास बनी ये झोपड़ी तीन तरफ से पैक होती थी और एक तरफ से जूट का पर्दा बना होता था, जो गिराया जा सकता था। ऐसे में हम कम से कम 1 साल तक उस झोपड़ी औऱ ट्यूबवेल के पास पिताजी के साथ सोए। उस नेजल औऱ एलिमेंट की रक्षा में जो 600 रुपए के थे, हम वहीं रहते थे कि कहीं खुल न जाए औऱ कोई चोरी न करले।’

