Pankaj Tripathi: एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों रणवीर सिंह संग ’83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि बाइक से गिरने के बाद उन्हें चोट आई है। ऐसे में पंकज फिर भी अपने काम को पूरा करने के लिए लगातार शूटिंग करते रहे। चोट लगने के बावजूद भी एक्टर लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।पंकज ने बताया कि चोट लगने की खबर के बाद से ही एक्टर रणवीर सिंह और बाकी लोगो ने उन्हें गले लगाना भी बंद कर दिया था।
दरअसल, ’83’ की शूटिंग के साथ-साथ पंकज अपनी फैमिली के साथ स्कॉटलैंड में छुट्टियां भी प्लैन कर रहे थे। अपनी छुट्टियां मनाने जाने से एक दिन पहले उनका एक्सिडेंट हो गया। ऐसे में उनके एक हाथ में फ्रेक्चर हो गया। इसके बाद भी पंकज स्कॉटलैंड के लिए रवाना हुए। अपनी छुट्टियों के दौरान पंकज को काफी तकलीफ हुई और उन्होंने अपने हाथ के दर्द को सहा।
मिड-डे के एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया- ‘मैं इस बात का ध्यान रख रहा हूं कि भारी चीजें न उठाऊं। ऐसी कोई मूवमेंट न करूं जिससे बाजू में इफेक्ट पड़े। शूटिंग के दौरान भी क्रू मेरी काफी मदद कर रहा था। मुझे ज्यादा सीन नहीं दिए जा रहे थे ताकि मुझे तकलीफ न हो। इस दौरान रणवीर सिंह मेरे काफी क्लोज रहे। उन्होंने मेरा बहुत खयाल रखा। वह मुझसे दूर से बात करते थे।’ पंकज ने बताया- ‘रणवीर और पूरी कास्ट ने मुझे गले लगाना बंद कर दिया। उन्हें डर था कि कहीं वह गलती से मेरा हाथ न दुखा दें।’
पंकज ने उस दौर के बारे में भी बताया जब इंडिया ने 1983 में वर्ल्डकप जीता था। उन्होंने कहा- ‘मैं शायद उस वक्त 8 या 9 साल का रहा होउंगा। इस बारे में तब मैंने पेपर में पढ़ा था। यह एक इंस्पायरिंग स्टोरी है। मैं बहुतद खुश हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला।’

