पकंज त्रिपाठी जो इस वक्त अक्षय कुमार के साथ ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने फैसला किया है कि वह अब आने वाले समय में स्क्रीन पर गाली गलौज नहीं करेंगे। उनका कहना है कि वह जितना हो सके उतनी कोशिश करेंगे कि वह किसी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल न करेंगे और अपशब्द कहे बिना उसी भावना को व्यक्त करने का क्रिएटिव तरीका खोजेंगे।
हाल ही में Mashable India को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उनका किरदार दमदार था। इस सीरीज में उन्होंने ऐसे शब्द की खोज की जिसका कोई अर्थ ही नहीं था। पंकज ने कहा,”मैंने कुछ किरदारों की वजह से कई बार ऐसा (अपशब्द कहे) किया है, वह भी सिर्फ 3-4 बार, जैसे कि ‘मिर्जापुर’ में। कभी-कभी किसी किरदार को प्रामाणिक बनाने के लिए आपको यह करना पड़ता है। लेकिन मैं हमेशा देखता हूं कि क्या कहानी इसके बिना आगे बढ़ सकती है। यह कितना महत्वपूर्ण है? तभी करता हूं।”
पंकज ने आगे कहा, “अब मैंने तय कर लिया है अगर अब जरूरी भी होगा तो भी मैं ये नहीं करूंगा। उन्हें इसे करने के लिए कोई क्रिएटिव तरीका खोजना होगा। फिल्ममेकिंग एक क्रिएटिव प्रोसेस है, तो आपको देखना होगा और क्या किया जा सकता है।”
मिर्जापुर के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा,”मिर्जापुर में मैंने भी कुछ बनाया था। ‘विशुद्ध लड़के हो तुम’। इसका कोई अर्थ नहीं होता, लेकिन हमने इस शब्द को बनाया।”
‘मिर्जापुर’ सबसे लोकप्रिय इंडियन वेब सीरीज में से एक है, जो 2018 से स्ट्रीमिंग हो रही है। शो का तीसरा सीजन इस साल के अंत में आने की उम्मीद है। शो में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया नाम के एक डॉन का किरदार निभाया है, जो मिर्ज़ापुर शहर चलाता है और उसके कई अवैध कारोबार हैं। बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में फिल्म Mimi के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है।