Pankaj Tripathi reaction On Box Office: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वो जिस भी किरदार को प्ले करते हैं उसमें जान ही डाल देते हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर वो दर्शकों के दिल पर राज करते हैं। उन्होंने फिल्मों में छोटे किरदारों से शुरुआत की थी और अपने रोल को अभिनय के दम पर लोगों के बीच पॉपुलर किया। ऐसे में हाल ही में उनकी फिल्म ‘कड़क सिंह’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसके प्रमोशन के दौरान ही एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों पर रिएक्शन दिया है। अच्छे और बुरे सिनेमा पर अपने विचार रखे हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में पूजा तलवार के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि सिनेमा आर्ट का बिजनेस है। आरओआई (ROI- Return On Inverstment) काफी जरूरी है और इस बारे में कोई बहस नहीं हो सकती है। पंकज का मानना है कि नंबर्स अच्छी या बुरी फिल्म का होना तय नहीं कर सकते हैं। एक्टर का मानना है बुरी फिल्में भी अच्छी कमाई कर सकती है और अच्छी फिल्मों की कमाई बुरी हो सकती है। अच्छा कलेक्शन इस बात की गारंटी नहीं कि फिल्म अच्छी है।
पंकज बोले- ‘हमने गोबर बनाया…’
इतना ही नहीं, पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जैसे नशा बुहत महंगा मिलता है और उससे सस्ता घी मिल जाए तो सेहत के लिए जरूरी नहीं है कि जो महंगा है वो ही अच्छा होगा। एक्टर कहते हैं, ‘हमने गोबर बनाया और वो 500 रुपए किलो बेच दिया। वो बिजनेस के लिए सफलता है और हम बोले कि हमने घी प्रोड्यूस किया है और बेच रहे 100 या 200 रुपए किलो। यही दिक्कत हो रही है बेचने में, लेकिन हम पता है वो सेहत के लिए अच्छा है।’
‘कड़क सिंह’ में किया है काम
बहरहाल, अगर पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘कड़क सिंह’ में नजर आ रहे हैं। इसे अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें पंकज के साथ पार्वती थिरुवोतु, जया एहसान, संजना सांघी, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव अहम भूमिका में हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को 8 दिसंबर को जी5 से रिलीज किया गया है। जहां पर आप इस मूवी को कभी भी देख सकते हैं।